चीन के विंटर ओलंपिक पर कोविड की छाया
- चार फवरी से होना है आगाज।
- राजधानी वीजिंग में ही मिले 20 नये मामले।
बीजिंग। चीन में होने वाले विंटर ओलंपिक में अब केवल 4 दिन बाकी हैं। तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी बीजिंग में जून 2020 के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। नेशनल हेल्थ कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जनवरी को बीजिंग में कोरोना के 20 नए मामले आए। सबसे ज्यादा संक्रमित फेंगताई जिले में मिले हैं।
उधर, 4 फरवरी से शुरू हो रहे इन खेलों को कोरोना मुक्त कराने के लिए चीन ने बीजिंग के आसपास के कई इलाकों में लॉकडाउन लागू कर दिया है। इसके कारण बिना किसी जानकारी के 20 लाख से ज्यादा लोग अपने घरों में कैद रहने पर मजबूर हो गए हैं। वहां के अधिकारियों ने कई आवासीय परिसरों पर लॉकडाउन लागू कर दिया है। साथ ही अधिकारियों ने शहर के 20 लाख लोगों के टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस के मामले मिलने के बाद शहर के उत्तरी जिले के कई रिहायशी इलाकों को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि चाओयांग जिले के एंझेन्ली इलाके को सील किया गया है। किसी को भी परिसर से बाहर निकालने की इजाजत नहीं है। चीन 4 फरवरी को ओलंपिक खेलों के उद्धाटन समारोह का आयोजन करने की तैयारी कर रहा है, जिसके मद्देनजर बीजिंग हाई अलर्ट पर है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com