पाक के जिला उमर कोट में हिन्दू बहुसंख्यक
उमरकोट। पाकिस्तान का जिला उमरकोट, भारत के पड़ोसी मुल्क का वह इलाका है, जहां हिंदू आबादी बहुसंख्यक है और व्यापार में भी नियंत्रण के लिहाज से समुदाय का दबदबा है, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में हिंदुओं की स्थिति ठीक नहीं है। यहां हिंदुओं को अपने समुदाय का ही निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं मिला। रहवासी बताते हैं कि निर्वाचित प्रतिनिधित्व नहीं होने के कारण हिंदू सुविधाओं से वंचित हैं। हालांकि, अगर धार्मिक सद्भाव की बात करें, तो क्षेत्र में हालात बेहतर नजर आते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 10 लाख 73 हजार की जनसंख्या वले उमरकोट में करीब 52 फीसदी हिंदू हैं। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कहे जाने वाले कराची से उमरकोट की दूरी लगभग 325 किमी की है। लोक कथाओं में भी इस जगह का काफी अहम जिक्र मिलता है। यहां के नाम के तार किले से जुड़े हुए हैं, जहां राजपूत ठाकुर घरानों और समुरो ने शासन किया है। हिंदू आबादी के लिहाज से उमरकोट के बाद थार दूसरा सबसे बड़ा जिला है, जहां हिंदू आबादी करीब 40 फीसदी है। रिपोर्ट के अनुसार, उमरकोट की आर्थिक कमर कृषि को कहा जा सकता है, जहां अधिकांश जमींदार मुसलमान हैं, तो किसान 80 फीसदी हिंदू दलित समुदाय से जुड़े हैं। दुकानदारों की बात करें, तो ज्यादातर ऊंची जाति के हैं और खाद, बीज और सर्राफा बाजार पर उनका वर्चस्व है। यहां करीब 28 सालों से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी जीत दर्ज कर रही है। उमरकोट जिले में नेशनल असेंबली का एक और प्रांतीय विधानसभा की चार सीटें हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यहां ज्यादातर सियासी दल सामान्य सीटों पर अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को मौका नहीं देते हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 5 लाख 34 हजार हैं, जिसमें करीब 54 फीसदी पुरुष हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com