नई पेंशन स्कीम से आच्छादित कर्मियों ने की "वन नेशन वन पेंशन" की योजना लागू करने की मांग किया
पुरानी पेंशन बहाली हेतु आंदोलनरत संगठन *नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम,बिहार* के *प्रदेश अध्यक्ष वरुण पाण्डेय* के द्वारा दरभंगा जिला के व्यवहार न्यायालय, दरभंगा, आयुक्त कार्यालय, दरभंगा, पुलिस लाइन एवं दरभंगा रेलवे जंक्शन पर पदस्थापित एन पी एस कर्मियों के बीच इस पेंशन स्कीम के खामियों पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें श्री बिनोद कुमार, श्री संजीत झा सुमन, डॉ इकबाल अख्तर, श्री राम लखन मंडल,श्री बसंत कुमार, श्री राजेश मिश्रा, श्री निर्दोष कुमार, श्री कुमार गौतम तथा अन्य कर्मिगण मौजूद रहें। *बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, दरभंगा शाखा के अध्यक्ष *श्री राजू यादव* से मिलकर एन पी. एस. के खामियों को बताया गया तो उन्होंने कहाँ की दरभंगा जिले के पूरे पुलिस कर्मिगण पुरानी पेंशन के लड़ाई में चट्टानी एकता के साथ खड़े हैं तथा आने वाले दिनों में दरभंगा में आंदोलन खड़ा किया जाएगा। दरभंगा रेलवे जंक्शन पर कार्यरत कर्मियों के बीच नई पेंशन नीति के विरुद्ध चर्चा हुआ। सभी ने पुरानी पेंशन को लागू कराने हेतु कोरोना काल के बाद व्यापक आंदोलन करने को कहा। आयुक्त कार्यालय दरभंगा में पदस्थापित श्री विजय कुमार एवं श्री कुंदन कुमार ने कहा कि हम सभी इस मुहिम के साथ है। व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित श्री बसंत कुमार एवं श्री दीपक झा ने कहा कि व्यवहार न्यायालय दरभंगा के सभी कर्मी पुरानी पेंशन की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
केंद्र और राज्य के सरकार से सभी कर्मियों द्वारा आग्रह किया गया है कि पूरे देश में "वन नेशन वन पेंशन" की योजना को लागू की जाए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com