Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना जिला सुधार समिति के कार्यालय में मना गणतंत्र दिवस समारोह |

पटना जिला सुधार समिति के कार्यालय में मना गणतंत्र दिवस समारोह |

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2022 को प्रातः 11-00 बजे पटना जिला सुधार समिति के मिरचाई गली(श्री ठाकुर गोपाल मंदिर परिसर),चौक, पटना सिटी स्थित प्रधान जन संपर्क कार्यालय में यदुनाथ प्रसाद गुप्ता के गाये वन्देमातरम गायन के बाद यूनीवार्ता के सेवानिवृत्त वरिष्ठ पत्रकार विनोद कपूर के झण्डोत्तोलन उपरांत सभी ने राष्ट्रगान गाकर झण्डे को सलामी दी।
अतिथि को माला पहनाकर सुभाष शर्मा ने स्वागत किया।समिति के महासचिव राकेश कपूर ने हुए कहा कि हिन्दी पत्रकारिक्ता में मुम्बई, उत्तराखंड, धनबाद, गोरखपुर, आदि जगह होते हुए धर्मशाला गली, पटना सिटी निवासी विनोद कपूर लखनऊ में स्थाई रूप से रह रहे थें लेकिन बीते साल के अगस्त माह से पुनः अपने परिवार और दोस्तों के बीच हाजीगंज में स्थायी हो गये हैं।इस अवसर पर पर पटना विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष शरदेन्दु कुमार, बिहार हितैषी पुस्तकालय के महासचिव महेन्द्र अरोड़ा, नवीन रस्तोगी, रजनी कान्त शुक्ल, रामनरेश चौरसिया, रविकांत शुक्ल,प्रभात धवन सभी पत्रकार, चित्रकार संजय राय, रंगकर्मी आलोक चोपड़ा, रमेश कुमार राय ,विन्देश्वरी कपूर,पवन झुनझुनवाला, स0त्रिलोक सिंह निषाद ,स0अमरजीत कपूर शम्मी,स0चन्द्रपाल सिंह, डा0विनोद अवस्थी,रंधीर यादव,मुकेश चतुर्वेदी, राजकुमार गुप्ता, डा0तुषार आर्या,शरद कपूर, धीरज सहगल, शम्मी कपूर, अभय जायसवाल, अरूण कुमार तांती, अनिल कुमार भोला,धर्मेन्द्र पटेल,जितेन्द्र गिरी, परमेश्वर मोदी,भोला ठाकुर, गणेश सेठ आदि उपस्थित थें।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ