पुरुषों की तरह तैयार होकर निकलती अफगानी महिलाएं
काबुल। तालिबानी राज में अफगानी महिलाओं की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाईं गईं हैं, यहां तक कि उन्हें अकेले घर से निकलने तक की इजाजत नहीं है। यदि महिलाओं का बाहर जाना जरूरी है, तो किसी पुरुष का साथ होना अनिवार्य है। ऐसे में उन महिलाओं के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है, जो तलाकशुदा हैं या अकेले रहती हैं। ये महिलाएं अब पुरुषों की तरह तैयार होकर घर से निकलती हैं, ताकि कोई उन्हें पहचान न ले।
‘द नेशनल’ ने एक तलाकशुदा महिला की कहानी बताई है, जो पुरुषों की तरह रहने को मजबूर है। इस महिला ने तालिबान के डर से अपना असली नाम नहीं बताया, बल्कि मशहूर लेखिका राबिया बाल्कि के नाम से अपनी मजबूरी बयां की। राबिया ने कहा कि किसी न किसी काम से घर से बाहर निकलना ही पड़ता है, लेकिन अगर तालिबानी लड़ाकों ने एक महिला को अकेले देख लिया तो फिर मौत निश्चित है। इसलिए मैं पुरुषों के गेटअप में घर से बाहर निकलती हूंराबिया ने आगे कहा, ‘मैं घर से बाहर निकलने से पहले ढीली शर्ट, पेंट, पारंपरिक पगड़ी पहनती हूं। सड़क पर चलते समय मेरी निगाहें नीचे रहती हैं, ताकि कोई किसी भी तरह से मुझे पहचान न ले। तालिबान का फरमान है कि कोई महिला अकेले बाहर न निकले। ऐसे में यदि वो मुझे पहचान लेता है, तो मौत निश्चित है’।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com