पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से कजाकिस्तान में आपातकाल
कजाकिस्तान की सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों एलपीजी और गैसोलीन की कीमतों में इजाफा किया जिसके बाद देश भर इसका विरोध शुरू हो गया। बवाल इस कदर बढ़ा कि कई जगहों पर पुलिस ने भीड़ का गुस्सा शांत करने के लिए लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। देश में आपातकाल यानी इमरजेंसी लगा दी गई है। वहीं हालात पर काबू पाने के लिए लोगों को घरों में ही रहने की अपील की गई है। वहीं कजाकिस्तान के राष्ट्रपति ने देश की वित्तीय राजधानी अल्माटी और मंगिस्टाऊ क्षेत्र में व्यापक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर रात 11 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई शहरों में जनता और सेना के बीच में भी बड़ा विरोध देखा गया। इस देशव्यापी बवाल से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें कजाकिस्तान की जनता को सेना और पुलिस की गाड़ियों को रोकने के साथ उनमें आग लगाते हुई देखी जा सकती है। रिपोर्टों के मुताबिक कजाकिस्तान के राष्ट्रपति ने आदेशों जारी करते हुए अल्माटी और मंगिस्टाऊ क्षेत्र में सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं आपातकाल की स्थिति के दौरान हथियारों, गोला-बारूद और शराब की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गयी है। इसके साथ ही वाहनों सहित आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com