पाक में बढ़ी आतंकी घटनाएं
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आगामी दिनों में आतंकी घटनाएं और अधिक बढ़ सकती हैं। हाल के दिनों में बढ़ी आतंकी घटनाओं के मद्देनजर स्थानीय मीडिया ने इस संबंध में विशेषज्ञों के हवाले से ये बात कही है। इसे लेकर गृहमंत्री शेख राशिद ने कहा, ‘सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। यह अलर्ट लाहौर के अनारकली इलाके में हुए धमाके के बाद किया गया है, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी।’ पाक अखबार ‘डॉन’ ने ‘ग्रोइंग टेरेरिज्म थ्रेट’ शीर्षक से एक लेख में बढ़ती आतंकी घटनाओं और तहरीक एक तालिबान (टीटीपी) पर चिंता जताई गई है। इसके मुताबिक, अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनने के बाद से पाकिस्तान में टीटीपी की आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। केंद्रीय मंत्री राशिद के मुताबिक, 15 अगस्त 2021 के बाद से आतंकवाद की घटनाओं में करीब 35 फीसदी का इजाफा हुआ है। पाकिस्तान के सुरक्षा विशेषज्ञों के बीच यहां तक बहस छिड़ी है कि टीटीपी अलकायदा और ईटीआईएम के बीच कोई गुप्त समझौता हुआ है। इस समझौते की वजह कहीं न कहीं कूटनीतिक विवाद है। पाकिस्तानी अखबार में कहा गया है कि पिछले दो सालों के दौरान, टीटीपी और उसके गुटों ने रावलपिंडी और इस्लामाबाद में 11 आतंकवादी हमले किए, जिसके परिणामस्वरूप 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com