Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दमदार सीएम के दमदार जवाब

दमदार सीएम के दमदार जवाब

(अशोक त्रिपाठी-हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एक खुली किताब की तरह हैं। वे जो करते हैं,वही कहते भी हैं। कथनी और करनी की जगह करनी और कथनी एक होने से योगी आदित्य नाथ दमदार व्यक्तित्व के स्वामी हैं । यह बात उनकी पार्टी भाजपा भी समझ गयी है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार योगी आदित्य नाथ अगर दमदार न होते तो आज भाजपा इतना बढचढकर दावे नहीं कर पाती।यहां की राजनीति के समीकरण भी बदले हो सकते थे। योगी ने जो किया है और जो करने वाले हैं, उसके बारे में साफ साफ बोल देते हैं। जनता भी इस पर विश्वास करती है। अयोध्या में भव्य दीपोत्सव उनका अपना आयोजन है। काशी में बाबा विश्वनाथ कारीडोर का निर्माण करवाना योगी आदित्य नाथ के बूते की ही बात थी। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही यूपी की भी सियासत गरमा गई है। यहां 10 फरवरी से मतदान सात चरणों में होगा। चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सभी सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार फिर से बनाने का विश्वास जताया। मुख्यमंत्री बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात कहते हैं और विपक्ष पर निशाना भी साधते हैं। वे कोई झिझक नहीं दिखाते। इसीलिए उनके जवाब भी दमदार होते हैं। बात चाहे मथुरा के मंदिर की हो अथवा विपक्षी दलों के आरोपों की, योगी आदित्य नाथ साफ साफ जवाब देते हैं । वोटों के ध्रुवीकरण के सवाल पर भी वे अपनी बात सपाट और बेझिझक रखते हैं।

बीते दिनों उनका एक साक्षात्कार सुन रहा था। एक सवाल के जवाब में कि चुनाव से पहले आप मथुरा की बात कर रहे हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि क्यों न करें. जिसमें दम होगा वही मथुरा में मंदिर बनाएगा। हमने अयोध्या में राम मंदिर बनवा दिया। काशी में विश्वनाथ धाम का भी निर्माण हो गया। मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास क्षेत्र का गठन कर दिया गया है। उनकी जगह वोटों की राजनीति करने वाला कोई नेता होता तो सवाल को टाल जाता क्योंकि एक सम्प्रदाय विशेष के लोग इससे नाराज हो सकते हैं। योगी आदित्य नाथ ने इस बात की जरा भी परवाह नहीं की।

कुछ सच्चाईयां ऐसी हैं, जिनसे इनकार भी नहीं किया जा सकता।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मामला तो अदालत में चल रहा था लेकिन दीपावली पर भव्य दीपोत्सव तो तब भी हो सकता था लेकिन पूर्व की सरकारों ने इसमें रुचि ही नहीं दिखाई । योगी आदित्य नाथ की सरकार ने अयोध्या के लोगों को उसी युग की याद दिला दी जब भगवान राम अपने अनुज और पत्नी सीता के साथ चैदह साल बाद वनवास से वापस आए थे। यह एक दमदार फैसला है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जब कहते हैं कि उनकी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ तो यह एक सच्चाई है और सरकार की उपलब्धियों में भी इसे शामिल किया जाना चाहिए । लेकिन जब वह यह कहते हैं अगर हिन्दुओं का घर जलेगा तो मुस्लिमों का घर कैसे सुरक्षित रहेगा. जब हिन्दुओं का घर सुरक्षित रहेगा तो मुस्लिम भी सुरक्षित रहेगा,तो यह उनका दमदार जवाब है।

मुख्यमंत्री गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं। इसलिए हिन्दुओं के झंडावरदार होना स्वाभाविक है।कट्टरवादी हिंदुत्व के मुद्दे पर वे विल्कुल सही कहते हैं कि हिंदुत्व कभी कट्टरवाद नहीं हो सकता. यह हमारे लिए गौरव है। योगी आदित्य नाथ कहते हैं कि हम लगातार विकास की बात करते हैं और उस पर काम भी करते हैं। हमने माफियाओं का राज खत्म किया। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीती अपनाई। लोगों की सुरक्षा को पहले स्घ्थान पर रखा। हमारी बेटियों को किसी भी तरह का भय न हो. साथ ही गरीबों को सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिल सके। इस प्रकार के दावे दमदार नेता ही कर सकता है।

विपक्षी दलों के नेताओं के दावे पर भी योगी दमदार जवाब देते हैं । मुख्यमंत्री कहते हैं कि अखिलेश यादव यदि 400 सीटों पर जीत की बात करते हैं तो वे सपना देख रहे हैं और सपना देखना बुरी बात नहीं हैं लेकिन जब उनको मौका मिला था तो उन्होंने क्या किया ये सभी को पता है। इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कहते हैं कि अखिलेश यादव की तीन सीटों वाली बात सही है । एक सीट चचा कि एक खुद की और एक परिवार के किसी की ले लीजिए। सीएम योगी कहते हैं कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग किया। उन्होंने राज्य के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। अब ये सभी लोग राम और कृष्घ्ण की शरण में जा रहे हैं लेकिन भगवान भी जानते हैं कि कौन कैसा है। प्रदेश में किसको किस चीज की जरूरत है, इसे भी योगी समझ रहे हैं। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा से पहले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए योगी सरकार ने बड़ी खुश खबरी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के खिलाड़ियों के हित में तीन बड़े फैसले लिये। इससे खिलाड़ियों को न केवल नौकरियों में आरक्षण मिलेगा, बल्कि सीधे डिप्टी एसपी तक बन सकेंगे। योगी सरकार के फैसले के तहत अब समूह ग के पदों पर भर्ती में खिलाड़ियों को 2 फीसदी आरक्षण मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा यह फैसला लिया गया। योगी सरकार के फैसलों के मुताबिक पहले फैसले में समूह ग के पदों पर भर्तियों में खिलाड़ियों को 2 फीसदी आरक्षण मिलेगा। वहीं समूह ख, ग और घ के पदों पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा। इतना ही नहीं, नए फैसले के मुताबिक, खेलों में पदक पाने वाले अब अधिकारी स्तर के पदों मसलन बीडीओ,डीपीआरओ, बीएसए और डिप्टी एसपी जैसे अहम पदों पर सीधे नियुक्ति पा सकते हैं। इसी प्रकार आंगनबाड़ी कर्मियों और अन्य वर्गों को उनके लम्बित अधिकार दिये गये हैं। योगी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश पुलिस (कुशल खिलाड़ी) की भर्ती एवं बिना पारी पदोन्नति नियमावली 2021 को भी मंजूरी दे दी, जिसके तहत कुशल खिलाड़ी के रूप में सब इंस्पेक्टर (दरोगा) के पद पर भी भर्ती हो सकेगी। मथुरा को लेकर योगी सरकार ने पहले ही अहम फैसला ले लिया है। योगी सरकार ने मथुरा वृंदावन में कृष्ण जन्मस्थल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जन्मस्थल के 10 वर्ग किलोमीटर के दायरे को तीर्थस्थल घोषित किया है। बता दें कि इस इलाके में 22 नगर निगम वार्ड क्षेत्र आते हैं, जिसे तीर्थस्थल घोषित किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में ही जन्माष्टमी भी मनाई थी, जिसके बाद तीर्थस्थल घोषित किए जाने का फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ ने कृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए थे।मथुरा में मुख्यमंत्री ने कहा था कि पहले त्योहार में बधाई देने के लिए विधायक, मुख्यमंत्री यहां नहीं आते थे और जो पहले मंदिरों में जाने से डरते थे, वे अब कह रहे हैं कि राम मेरे हैं, कृष्ण भी मेरे हैं।सच तो यह है कि यूपी में तीर्थस्थलों के विकास का काम चल रहा है। अयोध्या, वाराणसी, मथुरा आदि में सुविधाएं पहले की मुकाबले बेहतर हो रही हैं। अयोध्या में डेढ़ साल पहले आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। माना जा रहा है कि साल 2024 से पहले तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। (हिफी)हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ