इमरान सरकार के तख्तापटल की आशंका
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पीएम इमरान खान और उनकी सरकार मुश्किल में है। ऐसी आशंका है कि सेना ही सरकार का तख्तापलट कर दे। वहीं इमरान खान ने कहा है कि सत्ता से बेदखल होने पर वह और अधिक खतरनाक होंगे. इधर बुधवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इमरान खान से मुलाकात की। यह बैठक प्रधानमंत्री ऑफिस में हुई और आधिकारिक बयान में बताया गया कि इस मीटिंग में पाकिस्तानी सेना से संबंधित व्यावसायिक मामलों पर चर्चा की गई लेकिन इसके विवरण नहीं दिए गए। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और पीएम इमरान खान की मुलाकात के बाद अब ऐसे संकेत हैं कि पाकिस्तानी सेना एक बार फिर से तख्तापलट जैसा बड़ा कदम उठा सकती है। भ्रष्टाचार रोकने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई इमरान खान सरकार अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। इस समय पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां सरकार पर जमकर हमला बोल रही हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com