ब्रिटेन का पीएम बन सकता है एक हिन्दुस्तानी
नई दिल्ली। कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी करने को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन चैतरफा घिरते दिख रहे हैं। हाउस ऑफ कॉमंस में माफी मांगने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुईं, बल्कि विपक्ष उनसे इस्तीफे का मांग कर रहा है। ऐसी चर्चा है कि बढ़ते दबाव के चलते जॉनसन पीएम पद छोड़ सकते हैं। वहीं नए पीएम के तौर पर ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे चल रहा है। कहते हैं इतिहास अपने आप को दोहराता हैं। ब्रिटेन ने लंबे वक्त तक भारत पर शासन किया। आजादी पाने के लिए हिंदुस्तान को सालों लग गए। न जाने कितनी कुर्बानियां देनी पड़ी। लेकिन, अब वक्त का पहिया फिर से घुमा है। ऐसे हालात बन गए हैं कि अब एक भारतीय मूल का शख्स बोरिस जॉनसन की जगह ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन सकता है। इस शख्स का नाम है ऋषि सुनक, जो मौजूदा वक्त में ब्रिटेन के वित्त मंत्री हैं। ऋषि सुनक भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति नारायण मूर्ति की बेटी हैं। ऋषि और अक्षता की दो बेटियां हैं। हैंपशायर में जन्मे 39 वर्षीय सुनक वर्ष 2015 से रिचमंड (यॉर्कशायर) के सांसद हैं। उन्होंने ब्रिटेन के निजी विद्यालय विंचेस्टर कॉलेज में स्कूली पढ़ाई की। सुनक पिछले साल रिचमंड (यॉर्क्स) सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए थे। इससे पहले 2018 में उन्हें ब्रिटेन का आवास मंत्री बनाया गया था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com