स्वतंत्रता सेनानी भागवत भगत की याद में प्रत्येक वर्ष लगता है किसान मेला
, बंगरा बाजार, भाटपार रानी से संवाददाता वेद प्रकाश तिवारी की खास खबर
देवरिया । भाटपार रानी तहसील अंतर्गत बंगरा बाजार में प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को एक वृहत किसान मेले का आयोजन किया जाता है । भागवत भगत खजरी वाले बंगरा बाजार की धरती से आजादी के प्रति लोगों को जागृत करने का काम किया था । भागवत भगत के शहादत के अनेक वर्ष बाद उनकी एक प्रतिमा का बंगरा बाजार के चौराहे पर 4 जनवरी 2004 को उस समय पदस्थापित मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, श्री मुलायम सिंह यादव जी के द्वारा अनावरण किया गया । उनकी याद में 4 जनवरी को प्रत्येक वर्ष एक मेले का आयोजन होता है । जिसमें जनपद के अलग-अलग विभागों से मेले में प्रदर्शनी लगाई जाती है । यह मेला स्वर्गीय हरि केवल प्रसाद जो कभी सपा के नेता हुआ करते थे तो समाजवादियों के द्वारा लगाया जाता था । अब उनके पुत्र रविंद्र कुशवाहा जो भारतीय जनता पार्टी से सलेमपुर के सांसद हैं और बंगरा बाजार सलेमपुर संसदीय क्षेत्र में आता है तो अब भाजपा नेता इस किसान मेले में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सरकार की उपलब्धियों से किसानों को अवगत कराते हैं । किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन करने हेतु खाद, बीज का उपयोग विभिन्न प्रकार के फूलों, पौधों की जानकारी, गन्ना के विभिन्न किस्मों की जानकारी, मत्स्य पालन की जानकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा बाल एवं पोषाहार की जानकारी भी दी जाती है ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com