प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक साजिश का हिस्सा: सुरेश तिवारी
भाटपार रानी, देवरिया से ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सदस्य जिला कार्यसमिति सुरेश तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रैली में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से जा रहे थे। प्रदर्शनकारी किसानों ने उनके काफिले को रोक लिया इसकी वजह से 20 मिनट तक प्रधानमंत्री का काफिला फ्लाईओवर पर रुका रहा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जाने का रूट गोपनीय होता है आखिरकार किसानों को कैसे पता चल गया की प्रधानमंत्री को इसी रूट से जाना है। नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं यह तो दूसरी बात है लेकिन वह देश के प्रधानमंत्री हैं और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना बहुत ही गंभीर बात है। प्रधानमंत्री बुधवार की सुबह 11 बजे भटिंडा एयरपोर्ट पहुंचे थे और मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर के बजाय प्रधानमंत्री के काफिले को सड़क मार्ग से बाजाखाना, कोटकपूरा, फरीदकोट से होते हुए फिरोजपुर पहुंचना था। भटिंडा से करीब 92 किलोमीटर दूर और फिरोजपुर से 8 किलोमीटर पहले ही प्रधानमंत्री के काफिले को रास्ते में रोक लिया गया। भारत-पाकिस्तान सीमा से 30 और हुसैनीवाला से 20 किलोमीटर दूर स्थित इस जगह पर कुछ किसान पहले से धरना दे रहे थे। जब उन्हें पता चला कि प्रधानमंत्री का काफिला इस रास्ते में आ सकता है तो उन्होंने और लोगों को बुला लिया जब तक प्रधानमंत्री का काफिला वहां पहुंचता करीब 100 लोग इकट्ठा हो गए थे। पुलिस वाले उन्हें हटाने की कोशिश की लेकिन लोग नारेबाजी करते रहे । इस दौरान 20 मिनट तक प्रधानमंत्री के काफिले को फ्लाईओवर पर रुके रहने पर मजबूर होना पड़ा। उसके बाद प्रधानमंत्री रैली स्थल पर जाने के बजाए सीधे भटिंडा एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को उनके काफिले के साथ रहना था। लेकिन यह तीनों लोग अनुपस्थित थे जो कहीं ना कहीं संदेह पैदा कर रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि पंजाब सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com