राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री इंद्रेष कुमार श्री मद्भागवत गीता आपके द्वार अभियान के प्रधान संरक्षक बने।
श्री मद्भागवत पंथ, जाति, भाषा से ऊपर उठकर प्राणीमात्र के कल्याण का मार्ग है.. इन्द्रेष कुमार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर॰एस॰एस॰) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, वरिष्ठ प्रचारक तथा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्षक श्री इंद्रेष कुमार को श्रीमöगवद्गीता आपके द्वार अभियान का प्रधान संरक्षक बनाया गया है। इस आषय की घोषणा करते हुए श्रीमöगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक तथा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने बताया की आर॰एस॰एस॰ के पूर्णकालिक वरिष्ठ प्रचारक श्री इंद्रेष कुमार भाई साहब से अभियान का प्रधान संरक्षक बनने हेतु ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजकर आग्रह किया गया था, जिसपर आज दूरभाष पर हुई वार्ता एवं वाॅट्स्ऐप संदेष के माध्यम से प्रधान संरक्षक बनने हेतु अपनी अनुमति प्रदान की गई है।
आर॰एस॰एस॰ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ प्रचारक श्री इंदे्रष कुमार ने अभियान का प्रधान संरक्षक बनने के बाद अपने संदेष में कहा है कि अभियान के कार्यकर्Ÿााओं द्वारा बिहार समेत देष के लोगों के बीच निःषुल्क श्रीमöगवद्गीता सप्रेम भंेट करने का कार्य सनातन धर्म की मजबूती के लिए अदिूतीय एवं ऐतिहासिक कदम है। श्री कुमार ने कहा की अभियान के कार्यकर्Ÿाा समर्पण भाव से, निष्काम भाव से, निःस्वार्थ भाव से तन मन धन लगा कर इस काम को करें। मैं यह प्रभु से प्रार्थना करता हूँ कि 5158-59 वर्ष पूर्व जीवन मूल्य आधारित, यानी धर्म आधारित राज्य और समाज स्थापित करने में श्रीमöगवद्गीता ने भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा की 75 सौ वर्ष पूर्व भी भारतीय स्वतंत्रा संग्राम में श्रीमöगवद्गीता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीमöगवद्गीता पंथ, जाति, भाषा भूगोल से ऊपर उठकर प्राणी मात्र के कल्याण का मार्ग है। श्री कुमार ने अभियान की सफलता की शुभकामना की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com