हिन्दी बेचारी
राष्ट्र है मेरे अपने घर
भारती हूँ मैं कहलाती
जनमानस की हूँ सदा
सरल अभिव्यक्ति मैं
राजदुलारी जन सभा की
अवहेलना का दंश मुझे तो
आज तक बरबस झेलना
नियति हमारी सदियों से
बनती आ रही है, घर में
अकेली महिला की भाँति
प्रताड़ित होती आ रही है
पिता हमारे खेवनहार वो
नजर अंदाज़ है करते रहे
घर की बनकर रह गई चेरी
उपेक्षिता सी जिंदगी मेरी
जब कभी आवाज उठाई
विदेशी सौतन आगे आई
पद प्रतिष्ठा मिली उनको
शिकार होना पड़ा मुझको
क्या कहूँ घरवाले तुझको
विदेशी ने जब पैर पसारी
देखो कैसे बन गई बेचारी
जन जागरण हम मिलकर
जागृति फैलाए ,लहराकर
जन सैलाब ,निकाले हम
कदम से कदम बढाए हम
चिनगारी अब धधक उठी
रोके ना रुकेगी ये जमाने
देखो ऐ देखो दुनिया वाले।
डॉ. इन्दु कुमारी
मधेपुरा बिहार
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com