मतदाता सशक्तिकरण से राष्ट्र का विकास
जहानाबाद । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनक्रांति दल की ओर से सच्चिदानद शिक्षा एवं समाज कल्याण संस्थान के कक्ष में मतदाता जागरूकता संगोष्टी में भारतीय जनक्रांति दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि राष्ट्र और समाज को विकाशशील का माध्यम मतदाता है । युवा मतदाताओं को राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, भारत सरकार ने हर साल 25 जनवरी 2011 को "राष्ट्रीय एच मतदाता दिवस" के रूप में मनाने का फैसला किया है। चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए 25 जनवरी 2011 से प्रारम्भ किया गया है। 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले मतदाताओं को मतदाता सूची में नामांकित होने में सक्रिय रहे है । चुनाव आयोग ने देश भर के 8.5 लाख मतदान केंद्रों में से प्रत्येक में प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले सभी पात्र मतदाताओं की पहचान करने के लिए एक जोरदार अभ्यास करने का फैसला किया है। मतदाताओं को समय पर नामांकित कर उनका मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को सौंपने एवं युवाओं को सशक्तिकरण, गर्व की भावना और मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कार्य है। चुनाव प्रक्रियाओं और प्रक्रियाओं में उत्कृष्टता, दक्षता और नवाचार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं। मतदाताओं की सशक्तिकरण से राष्ट्र एवं विकास होगा साथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं द्वारा चयनित सरकार के प्रतिनिधि द्वारा विकास , शिक्षा , स्वास्थ्य , कृषि ,सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता मजबूत होगी ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com