(ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री】
============================
✍🏻वैदिक ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं तब एक माह के लिए खरमास शुरू हो जाता है, खरमास लगने पर किसी भी तरह का शुभ कार्य करना वर्जित हो जाता है, सूर्यदेव जैसे ही धनु राशि की अपनी यात्रा समाप्त कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं वैसे खरमास का समय खत्म हो जाता है और सभी तरह के शुभ कार्य दोबारा से आरंभ हो जाते हैं ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि बीते 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर सूर्य का राशि परिवर्तन मकर राशि में होने से खरमास खत्म हो गया है।
खरमास खत्म, शुरू होंगे मांगलिक कार्य
ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि शास्त्रों में खरमास के समय को कुछ कार्यो के लिए अच्छा नहीं माना जाता, खरमास में सूर्य की शक्ति कमजोर होने से शुभ कार्य एक महीने के लिए थम जाते हैं, अब जैसे ही सूर्य धनु राशि से निकलकर शनि की राशि मकर में प्रवेश कर चुके वैसे ही सभी तरह के शुभ कार्य दोबारा से आरंभ हो गए है, अब सगाई, विवाह, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, नई दुकान या प्रतिष्ठान खोलना आदि जैसे मांगलिक कार्य शुभ रहेंगे अब सभी मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि आगे आने वाले कुछ महीनों में कब-कब है मांगलिक कार्य करने के शुभ मुहूर्त....
विवाह के लिए शुभ तिथियां
जनवरी 2022- खरमास खत्म होते ही विवाह का शुभ मुहूर्त 15, 20, 22 जनवरी को है, फिर इसके बाद अगला शुभ मुहूर्त 23, 24, 25, और 27 जनवरी को है जिसमें विवाह कार्य संपन्न किया जा सकता है।
फरवरी 2022- फरवरी के महीने में विवाह का पहला शुभ मुहूर्त 04 फरवरी को है, फिर इसके बाद 05, 06, 07, 08,10, 11, 16, 17, 18, 19, 20 और 21 फरवरी को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है।
मार्च 2022- मार्च के महीने में विवाह के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है।
गृह प्रवेश मुहूर्त की शुभ तिथियां
जनवरी 27 में है
फरवरी- 5, 10, 11, 19 और 21 फरवरी में शुभ है।
"ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, वैदिक अनुष्ठान व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए संपर्क करें:-हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com