कड़कड़ाती ठंड में चीनी करा रहे कोविड जांच
बीजिंग। दुनिया एक बार फिर से कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। दुनिया में बीते दिन 24.48 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 13.99 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 5,268 लोगों की मौत हुई है। इस बीच चीन की सरकार ने शीतकालीन ओलंपिक से पहले कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण शिआन शहर में करीब एक महीने से जारी लॉकडाउन को अब हटा दिया है। शहर की आबादी करीब 1.3 करोड़ है। बीजिंग के एक जिले में करीब 20 लाख लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। सरकार ने फेंगताई जिले और 14 अन्य स्थानों पर संक्रमण के 25 मामले सामने आने के बाद बीजिंग के उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के लोगों को शहर न छोड़ने को कहा है। फेंगताई के लोग बर्फ से ढके फुटपाथों पर कड़कड़ाती ठंड में जांच के लिए कतारों में खड़े दिखे। चीन में शीतकालीन ओलंपिक को कड़े दिशानिर्देशों के बीच आयोजित किया जा रहा है। इसमें एथलीट, कर्मचारियों, पत्रकारों और अधिकारियों को आइसोलेशन में रखा जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का कोविड-19 रोधी टीके लगवाना या चीन पहुंचने के बाद निश्चित अवधि के लिए आइसोलेट रहना अनिवार्य है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com