युवा दिवस के रूप में मनाई विवेकानंद की जयंती
देवरिया ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी,
भाटपार रानी ,देवरिया।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बखरी बाजार स्थित आरएमएस पैरामेडिकल कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कवि मक़सूद अहमद भोपतपुरी ने अपनी रचना- जीवन अपना समर्पित कर के दिया हमें आनन्द,अमर रहेंगें सदा दुनिया में स्वामी विवेकानंद---प्रस्तुत कर स्वामी जी के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला।साहित्यकार डॉ वेद प्रकाश तिवारी ने ढ़ोंगी बाबाओं की बढ़ती हुई संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म की आड़ में गलत काम करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है।इंजीनियर प्रमोद चौधरी,मुस्ताक अहमद आदि ने गीत प्रस्तुत किया।श्रीमद्भागवत व श्रीरामचरितमानस कथा वाचक पं० घनश्यामानन्द ओझा व पं० मण्डलेश्वर त्रिपाठी ने स्वामी जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसे सन्तों की आज जरूरत है,जिन्होंने अमेरिका सहित तमाम देशों में भारतीय संस्कृति व सभ्यता का डंका बजाया।मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री हरिचरन सिंह कुशवाहा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के अंदर देशभक्ति कूट-कूटकर भरी हुई थी।उनके विचारों पर चलने की जरूरत है।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जटाशंकर सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।कार्यक्रम को एडवोकेट रवि प्रकाश कुशवाहा, संजय पटेल,संत तीर्थराज,गेनालाल यादव,जवाहरलाल यादव,अरविंद मिश्र आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम के संयोजक व लोकतंत्र रक्षक सेनानी केशवकान्त सिंह ने आभार प्रकट किया।यहां मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ एके सिंह,समीर हुसैन, अखिलेश, पंकज,राजेश,सूरज कुशवाहा,आर्यन,मुकेश, पूनम,सबरा,रानी,रौशनतारा,अन्नू आदि शिक्षक गण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com