गन्नाकिसान चुनाव चिन्ह के साथ पांच राज्यों का चुनाव लड़ेगी भारतीय जन क्रान्ति दल |
( उत्तरप्रदेश ) भारतीय जन क्रांति दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एक बैठक श्री अजय वर्मा की अध्यक्षता अयोध्या स्थित सीता विहार कुंज में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में भारतीय जन क्रांति दल के अध्यक्ष श्री अजय वर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ राकेश दत्त मिश्र को राष्ट्रीय महासचिव, अनिरुद्ध प्रताप शर्मा को कोषाध्यक्ष सुरेश बारोट को उपाध्यक्ष, गिरीश चन्द्र त्रिपाठी एवं सुबोध कुमार सिंह को सचिव , शिवानंद गिरी को विधि सलाहकार , संजीव कुमार को विधि सलाहकार , तथा सत्येन्द्र कुमार पाठक, प्रेस सागर पाण्डेय, सच्चिदानंद पाण्डेय , विधिपुजन पाण्डेय, रमाकांत मिश्र को कार्यकारणी सदस्य सर्वम्मति से चयनित किया गया । बैठक में उत्तरप्रदेश से मुकेश शर्मा ,गुड़िया शर्मा ,विंदु देवी , अंकिता शर्मा , मुजफ्फरनगर से गौरव सिंह आजाद , प्रतापगढ़ से डॉ. वृजेश कुमार शर्मा , रानाशी से विजय राय , बंगाल से विजय यादव , झारखंड हजारीबाग से भावेश मिश्र , बिहार से सुनीता मिश्रा , गुजरात से संगीता बारोट , बिहार के मुजफ्फरपुर से कुमारी जाया प्रभा , भागलपुर से विनय यादव ,दानापुर से विजय शंकर मिश्र ,नाथनगर से पवन कुमार साह , बिहारीगंज से कौशल कुमार , जमालपुर से रिंकू पासवान , कहलगाँव से रामचंद्र मंडल , मांझी से राजकुमार तिवारी , टिकारी से रविश राज ,पटना से संध्या मिश्रा , गुलजारबाग से रमाकांत मिश्र , दानापुर से लक्ष्मण पांडेय , विजय शंकर मिश्र , खुसरूपुर से अविनाश कुमार ,कन्हैया पांडेय , नरेंद्र कुमार , दानापुर से दिलीप कुमार , जगनपुरा से अवंतिका सिंह ,कर्नाटक से भीमसिंह गोविंद राठौर , महराष्ट्र से श्रीकांत बुलदाना , मुम्बई से अजय शिप्रकाश पांडेय , उड़ीसा राउरकेला से शारदा सारंगी , जमशेदपुर झारखण्ड से श्रीनिवास सिंह असम से श्रीमती राणु बोरा के साथ 147 कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनीत किया गया । भारतीय जनक्रांति दाल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ . राकेश दत्त मिश्र ने 12 वर्षो से भारतीय जनक्रांति दल का अनवरत जन कल्याणकारी एवं प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत की ।
कार्यकारणी में निर्णय लिया गया कि पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी गेहूँ की वाली और किसान चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव में भाग लेगी|
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com