क्यूबा संकट को दोहराना चाहते हैं पुतिन
मास्को। यूक्रेन को लेकर अमेरिका समेत नाटो देशों और रूस के बीच जारी तनाव में अब नया मोड़ आता दिख रहा है। रूस ने संकेत दिया है कि वह लैटिन अमेरिकी देशों वेनेजुएला और क्यूबा में सेना तैनात करने से हिचकेगा। रूस की इस चेतावनी से शीत युद्ध के समय पैदा हुए क्यूबा संकट की यादें ताजा हो गई हैं। सोवियत संघ ने क्यूबा में अपनी परमाणु मिसाइल तैनात कर दी थी। क्यूबा में जिस जगह यह सोवियत मिसाइल तैनात थी, वह अमेरिका से सिर्फ 145 किमी दूर था। इससे तनाव काफी बढ़ गया था। दरअसल, यूक्रेन को लेकर पश्चिम देशों के साथ रस्साकशी में रूस ने अपना रुख आक्रामक कर दिया। रूस के एक वरिष्ठ राजनयिक ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका के साथ तनाव बढ़ता है तो क्यूबा और वेनेजुएला में रूस की सैन्य तैनाती की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता। जिनेवा में अमेरिका के साथ वार्ता में रूसी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाले उप विदेश मंत्री सर्जेई रियाबकोव की टिप्पणी टीवी पर प्रसारित हुई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com