Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जारा ने छोटे विमान से लगाया दुनिया का चक्कर

जारा ने छोटे विमान से लगाया दुनिया का चक्कर

ब्रसेल्स। ब्रिटिश और बेल्जियम मूल की जारा रदरफोर्ड ने इतिहास रच दिया है। 19 साल की जारा पूरी दुनिया को अपने छोटे से विमान के जरिए कवर करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं। गत 20 जनवरी को जारा जब अपने माइक्रो लाइट प्लेन से बेल्जियम के कोर्टरिज्क एयरपोर्ट पर उतरीं, तो उन्होंने 5 महीने में 5 महाद्वीपों की यात्रा पूरी कर ली। इस रिकॉर्ड यात्रा के दौरान जारा ने 51 हजार किमी का सफर करीब 52 देशों के ऊपर से तय किया।

जारा पिछले 18 अगस्त को दुनिया के सबसे तेज माइक्रो लाइट प्लेन से रवाना हुई थीं। जारा जब बेल्जियम में उतरीं तो वहां मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। बेहद खुश नजर आ रहीं जारा ने कहा, ‘यह एक पागलपन भरा सफर था।’ उनकी सबसे यादगार यात्रा न्यूयार्क और उसके बाद आइसलैंड में एक सक्रिय ज्वालामुखी की रही। इस दौरान उन्हें डर भी लगा कि कहीं जिंदगी खत्म न हो जाए। यह डर उन्हें साइबेरिया के जमे हुए इलाके और उत्तर कोरिया के हवाई स्पेस से निकलने के संकरे रास्ते के दौरान भी लगा। जारा ने कहा, ‘उत्तर कोरिया मिसाइलों का परीक्षण कर रहा था और उसने कोई चेतावनी भी नहीं दी थी। इस रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए जारा को दुनिया के दो बिल्कुल विपरीत हिस्सों को छूना था। इसके तहत वह इंडोनेशिया के जांबी और कोलंबिया के टुमाको में उतरीं। जारा ने इस उड़ान के जरिए अफगानिस्तान में जन्मी अमेरिकी नागरिक शाइस्ता वैस का रिकॉर्ड तोड़ा है। शाइस्ता ने साल 2017 में 30 साल की उम्र में अकेले यात्रा करके यह रिकॉर्ड कायम किया था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ