इजराइल के राष्ट्रपति पर अबूधाबी में हमला
- पहली आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे सऊदी अरब।
- हूती विद्रोहियों ने किया था मिसाइल से हमला।
यरूशलम। इजराइल के राष्ट्रपति आइजक हरजोग संयुक्त अरब अमीरात की पहली आधिकारिक यात्रा के तहत रविवार को अबू धाबी पहुंचे। लेकिन इसी मौके का फायदा उठाते हुए यमन के हूती विद्रोहियों ने यहां मिसाइल से हमला कर दिया। गनीमत रही कि यूएई ने इस बैलिस्टिक मिसाइल को बीच हवा में ही मार गिराया। दागी गई इस मिसाइल को एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से मार गिराया गया। यूएई के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई और न ही किसी तरह की क्षति हुई है।
मिसाइल के छर्रे जमीन के उस स्थान पर आकर गिरे, जहां लोग नहीं रहते। इससे करीब 15 दिन पहले 17 जनवरी को हूतियों ने अबू धाबी पर बड़ा मिसाइल हमला किया था। जिसमें दो भारतीयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। इसे ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा यूएई पर किया सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। बीते हफ्ते सोमवार को भी हूती विद्रोहियों ने अबू धाबी पर मिसाइल से हमला किया था। जिसे वक्त रहते मार गिराया गया। यूएई साल 2015 से ही यमन युद्ध में शामिल है। वो सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन का प्रमुख सदस्य है। जिनका मकसद यमन में वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार की वापसी करना और हूतियों के कब्जे को हटाना है। इस संगठन ने यमन की राजधानी पर कब्जा करने के बाद सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था। मिसाइल हमले से कुछ घंटे पहले हूती संगठन के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे संयुक्त अरब अमीरात के अंदर चलने वाले नए सैन्य अभियान के विवरण का खुलासा करेंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com