अफगानिस्तान की सहायता के लिए नेपाल ने बढ़ाए हाथ
काठमांडू। भारत से लगे पड़ोसी देश नेपाल ने अफगान को मानवीय सहायता भेजी है। पिछले साल अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था। जिसके बाद से देश के आंतरिक हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। नेपाल के विदेश मंत्री डा. नारायण खडका ने एक बैठक के दौरान कहा कि, नेपाल अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और एक विशेष विमान के माध्यम से इसे भेजा जा रहा है। मंत्री खडका के मुताबिक, नेपाल ने 12 टन की मानवीय सहायता भेजी है, जिसमें राहत सामग्री, दवाएं और कपड़े सहित भेजी हैं। इश दौरान संयुक्त राष्ट्र के ओर से जारी सभी प्रोटोकाल का पालन किया गया है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा दी गई सूची के मुताबिक दवाएं, घरेलू सामग्री और कपड़े मानवीय सहायता के तौर पर भेजे जा रहे हैं। क्योंकि अफगान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इन तीन श्रेणी की सामग्री को अफगानिस्तान भेज दिया गया है। नेपाल के विदेश मंत्री खडका के मुताबिक, उनके द्वारा भेजी गई राहत सामग्री काबुल में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि को सौंपी जाएगी। जिसके बाद उसे जरूरत के मुताबिक वितरित किया जाएगा। क्योंकि मौजूदा वक्त में अफगान आपूर्ति और सहायता की भारी कमी का सामना कर रहा है। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि, नेपाल ने अफगान के लोगों की मदद के लिए मानवीय सहायता भेजी है। इसका अर्थ यह नहीं हैं कि, उनका देश तालिबान की सरकार का समर्थन करती है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com