पुतिन से मिलेंगे जानसन
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूक्रेन में बढ़ते तनाव को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस सप्ताह बात करेंगे। डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि वह रूस को पीछे हटने का आग्रह करेंगे। बता दें कि जॉनसन ने इस हफ्ते चेतावनी दी थी कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो उसे पश्चिमी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। जॉनसन ने गत दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ एक वार्ता में हिस्सा लिया था। डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा कि जॉनसन इस सप्ताह राष्ट्रपति पुतिन से बात करते समय रूस को पीछे हटने और कूटनीतिक रूप से शामिल होने की बात को दोहराएंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री राजनयिक प्रयासों में तेजी लाने और यूरोप में खून-खराबे से बचाने के प्रयासों को लेकर अडिग हैं। जॉनसन आने वाले दिनों में इस क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं। बता दें कि मास्को ने यूक्रेन की सीमा पर हजारों सैनिकों को तैनात किया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com