शौचालय केयर टेकर की नियुक्ति पर विवाद, गांव दो धड़ों में बंटा
- एक पक्ष ने नियुक्ति को फर्जी बताया और एक खुली बैठक के द्वारा विरोध दर्ज किया।
- ग्राम प्रधान और सचिव ने कहा नियुक्ति मानक के अनुसार ।
वेद प्रकाश तिवारी
भाटपार रानी तहसील, विकास खंड बनकटा अंतर्गत परसौनी आनंदघन गांव में सामुदायिक शौचालय केयर टेकर के पद पर पूनम देवी पत्नी रुदल की नियुक्ति को फर्जी बताकर गांव का एक हिस्सा लामबंद हो गया है। उनकी एक बैठक 10 जनवरी, 2022 को गाँव के पंचायत भवन में हुई। जिसमें गांव के कुछ पुरुष और महिलाओं ने एक साथ स्वीकार किया कि इस नियुक्ति की जानकारी हमें नहीं है ।ग्रामीण मदन कुशवाहा ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान पहले से ही पूनम देवी पत्नी रुदल गुप्ता जो कि ग्राम प्रधान के करीबी लोग हैं, उनकी नियुक्ति का मूड बना चुके थे। ग्रामीण मदन यादव ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की । प्रार्थी सुमित्रा देवी के पति उमेश प्रसाद ने कहा कि पिछले प्रधान के द्वारा मेरी पत्नी की नियुक्ति कर दी गई थी । जिसे वर्तमान प्रधान ने खारिज करते हुए पूनम देवी पति रुदल की नियुक्ति कर दी। एक करवाई रजिस्टर तैयार की गई जिसमें सबने हस्ताक्षर भी किए । सबने एक स्वर से कहा कि इस पद के लिए वह लोग सुमित्रा देवी पत्नी उमेश प्रसाद को पात्र मानते हैं । उनका कहना है सुमित्रा देवी अनुसूचित जाति से हैं और बहुत गरीब हैं । अतः उक्त पद पर इनकी नियुक्ति होनी चाहिए थी । परंतु ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गुपचुप तरीके से यह बहाली कर ली । सुमित्रा देवी पत्नी उमेश प्रसाद के द्वारा खंड विकास अधिकारी बनकटा, मुख्य विकास अधिकारी देवरिया, जिलाधिकारी देवरिया ,को शिकायती पत्र भेजा गया है। जिसमें यह कहा गया है कि ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा मोटी रकम लेकर अपात्र व्यक्ति का चयन किया गया है । दूसरी तरफ ग्राम प्रधान आनंद प्रकाश सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया की नियुक्ति पूरी तरह से मानक के अनुसार हुई है । नियुक्ति के लिए खुली बैठक कराई गई थी। उसमें गांव के काफी लोग उपस्थित थे । हमारे पास कारवाई रजिस्टर साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है, जिसमें सभी के हस्ताक्षर हैं । कुछ लोग ईर्ष्या वश मेरी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं । हम सभी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं ।बैठक में मदन यादव, मदन सिंह ,मैनेजर यादव, ईसमोहम्मद, पूर्व प्रधान प्रयाग प्रसाद ,बृजकिशोर, बिट्टू सिंह, भरत सिंह, महेंद्रमिश्रा, बृजकिशोर, दूधनाथ, दुर्गेश मखदूम, राम परीक्षण तिवारी, नीतीश कुमार हरिकेश, पारस गुप्ता, नागेंद्र गुप्ता ,भरतसिंह धर्मेंद्र प्रसाद, उमेश, सुशील यादव, अभिनंदन नंदन, मनीष गुप्ता, बासुदेव बैठा, लालमुनि देवी, लखपति देवी, सुमन देवी, लक्ष्मी देवी, मालती देवी रीना, नीतू, चिंतादेवी, ज्ञानतीदेवी, गीतादेवी उर्मिला, विद्यावती, रीता ,देवांती, सीमा, सुमित्रा और समूह सखी सुभावती देवी आदि की भागीदारी रही ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com