वर्तमान प्रधान ने लगाया पूर्व प्रधान पर शौचालय की धनराशि को गबन करने का आरोप
- मीडिया को दिये गये तीन (पीडीएफ) में कई लोगों के नाम शामिल ।
- पूर्व प्रधान और पूर्व सचिव ने यह आरोप सिरे से खारिज किया ।
देवरिया ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी की खबर
देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील, विकास खंड बनकटा के अंतर्गत ग्राम सभा परसौनी आनंदघन के वर्तमान प्रधान आनंद प्रकाश सिंह ने पूर्व प्रधान प्रयाग प्रसाद पर आरोप लगाते हुए मीडिया को 3 पीडीएफ फाइल उपलब्ध कराई जिसमें काफी लोगों के नाम हैं । जिसके संबंध में उन्होंने कहा कि इन लोगों के नाम से शौचालय का धन आवंटित हुआ लेकिन किसी के पास शौचालय नहीं है । पूर्व प्रधान ने सिर्फ अपनी जेब भरने का काम किया है और ये लाभार्थी लाभ से वंचित रह गए। ग्राम प्रधान आनंद प्रकाश सिंह ने कहा कि पीडीएफ में शामिल लोगों को जानकारी भी नहीं है कि हमारे नाम से शौचालय बनाकर (जो सिर्फ पेपर में है ) उसका पैसा पूर्व प्रधान के द्वारा जेब में रख लिया गया है । इधर पूर्व प्रधान प्रयाग प्रसाद से जब मीडिया की बातचीत हुई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिले से जिनके भी नाम से शौचालय हेतु धन आवंटित किया गया उन सबको शौचालय बनवा कर दे दिया गया है । उन्होंने सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया । उस समय परसौनी आनंदघन में कार्यरत रहे सचिव आरकेश यादव ने बताया कि उस समय हमारे पास कुल 162 शौचालय बनवाने हेतु जिले से सूची प्राप्त हुई थी।वर्तमान समय में उन सभी के पास शौचालय उपलब्ध है अगर कोई जांच करना चाहे तो कर सकता है । वर्तमान प्रधान जो पीडीएफ दिखा रहे हैं वह उन लोगों का पीडीएफ है जिनका एमआईएस हुआ, उन्हें पात्र बनाया गया पर उनके नाम से धन का आवंटन नहीं हो पाया। यदि कोई चाहे तो इसकी विभागीय जांच करा सकता है । पूर्व ग्राम प्रधान और पूर्व सचिव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि वर्तमान ग्राम प्रधान बदले की कार्रवाई से काम कर रहे हैं ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com