Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कसौटी नाथ क्लब ने जीता पहला SPL-2022 का खिताब

कसौटी नाथ क्लब ने जीता पहला SPL-2022 का खिताब

शाकद्वीपीय समाज कि पहली सिक्स ए साइड सब जुनियर टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता कसौटी नाथ क्लब व मार्कण्डेश्वर क्लब के बीच खेला गया रोमांचक फाइनल मैच कसौटी नाथ क्लब ने जीत लिया । कसौटी नाथ क्लब ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसको सही साबित करते हुए दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 70 रन की सांझेदारी बनाई। चिन्मय शर्मा के बल्ले से शानदार 54 रन 7 छक्कों व 3 चौकों की मदद से निकले। पारी में कसौटी नाथ के सौरभ ने 3 विकेट भी लिये। इस प्रकार 12.4 ओवर में 121 रन बनाये।
जवाब में मार्कण्डेश्वर क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 88 रन ही बना सकी। मार्कण्डेश्वर के सौरभ ने संघर्ष करते हुए 6 छक्के व 2 चौकों की मदद से 54 रन बनाए लेकिन उनकी पारी टीम को जीता नहीं पाई और फाइनल मैच 33 रन से हार गई , मैन आॅफ दी मैच का खिताब विजेता टिम के चिन्मय शर्मा को मिला।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया जिसमें महासभा के अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा , बजरंग लाल सेवग, आर. के. शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा व पार्षद दूलीचनद शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राॅफी व व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये। महासभा के महासचिव संजय शर्मा ने बताया किप्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सीरिज़ चिन्मय शर्मा को दिया व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार मार्कण्डेश्वर के सौरभ शर्मा को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया तथा सभी आगंतुकों का आभार बलदेव प्रसाद शर्मा ने किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ