जापान में जल्द दी जायेंगी 10 लाख बूस्टर डोज प्रतिदिन
टोक्यो।जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि उन्होंने देश में कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार से बचाव के लिए कोविड-19 बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की योजना बनाई है। लोअर हाउस में बजट सत्र के दौरान किशिदा ने बताया कि उन्होंने अपने मंत्रियों को सूचित कर दिया है कि प्रतिदिन 10 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगायी जाए। वैक्सीनेशन का स्पष्ट लक्ष्य तय कर सरकार सरकार उन लोगों को टीका लगाने का प्रयास करेगी और जल्द से जल्द टीका लगने के इंतजार में हैं।
जापानी प्रीमियर ने बजट समिति को बताया कि बूस्टर डोज संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार करके, चिकित्सा तंत्र पर बने दबाव को कम करेगी।
किशिदा ने कहा कि उन्होंने देश के स्वास्थ्य मंत्री शिगेयुकी गोटो और अन्य मंत्रियों को जल्द से जल्द 10 लाख नागरिकों को प्रतिदिन बूस्टर डोज लगाये जाने के लक्ष्य का हासिल करने के लिए कहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com