Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

केंद्रीय बजट 2022 - 23 का हाईलाइट

 केंद्रीय बजट 2022 - 23 का हाईलाइट

पटना के प्रसिद्ध चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री संजय कुमार झा ने बताया कि केंद्रीय बजट 2022 में सूक्ष्म आर्थिक स्तर पर सभी समेकित कल्याण पर ध्यान देने के साथ बृहद आर्थिक स्तर वृद्धि पर जोर देने की कल्पना की गई है. केन्‍द्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केन्‍द्रीय बजट 2022-23 पेश किया. बजट की मुख्य बातें निम्न हैं. 
 केंद्रीय बजट 2022 - 23 का हाईलाइट


* आयकर दरों अथवा स्लैबों में कतई कोई बदलाव नहीं :
* वर्चुअल एसेट भुगतान पर 1 फीसदी TDS
* हर तरह के कैपिटल गेन पर अब 15 फीसदी टैक्स
* क्रिप्टोकरेंसी से आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा
* लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर अब 15 फीसदी टैक्स
* कॉरपोरेट टैक्स 18 से घटकर 15 फीसदी हुआ
*डिजिटल एसेट ट्रांसफर पर 30 फीसदी टैक्स
* नए स्टार्ट-अप के लिए टैक्स छूट एक साल बढ़ी
* NPS में कर्मचारी के 14 फीसदी योगदान पर टैक्स छूट
* NPS में राज्य कर्मियों की छूट बढ़ी
* डिफरेंटली एबल्ड लोगों के लिए टैक्स छूट
* सहकारी समितियों का टैक्स घटाकर 15 फीसदी किया गया
* दो साल के भीतर अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की सुविधा
* टैक्स सिस्टम और अधिक आसान किया जाएगा
* संशोधित वित्तीय घाटा अनुमान 6.9 फीसदी
* 2022-23 में 39.45 लाख करोड़ का कुल बजट
* राज्यों को GDP के 4 फीसदी वित्तीय घाटे की छूट
* 'मेक इन इंडिया' के तहत 60 लाख रोज़गार
* 2022-23 में ही RBI जारी करेगा डिजिटल रुपया
* डेढ़ लाख डाकघरों में कोर बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी
* 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिट
* न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद के लिए 2.37 लाख करोड़
* भविष्य की तकनीक और चिप्स के इस्तेमाल से बने ई-पासपोर्ट जारी होंगे
* 2022-23 के दौरान हो जाएगा 5G मोबाइल सर्विस का रोलआउट
* ABGC सेक्टर को बढ़ावे के लिए बोर्ड
* बैंकिंग सिस्टम में आएंगे पोस्ट ऑफिस
* तीन साल में 400 'वंदे भारत' ट्रेनें शुरू होंगी
* ज़मीन के लिए 'वन नेशन, वन रजिस्ट्रेशन'
* नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ कार्यक्रम आएगा
* सरकार के लिए ऑनलाइन ई-बिल सिस्टम
* दो लाख आंगनबाड़ियों का विकास
* रेलवे में PPP मॉडल से विकास
* शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दिया जाएगा
* 15 लाख नए रोज़गारों का सृजन हुआ
* शहरी क्षमता विकास के लिए नए बाई-लॉज़
* ड्रोन टेक्नोलॉजी पर स्टार्ट-अप के लिए 'ड्रोन शक्ति' कार्यक्रम
* 80 लाख नए सस्ते घर दिए जाएंगे
* PM ई-विद्या को 12 से बढ़ाकर 200 चैनल तक बढ़ाया जाएगा
* तेल के घरेलू उत्पादन पर ज़ोर
* MSME को दो लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद
* रबी, खरीफ की फसलों की खरीद बढ़ेगी
* पांच नदियों का जोड़ने का प्रस्ताव
* जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO भी आएगा
* गंगा किनारे पांच किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा
* गरीबों की क्षमता बढ़ाने पर ज़ोर
* PM गतिशक्ति' से अर्थव्यवस्था को मज़बूती
* 'PM गतिशक्ति' में सड़क परिवहन पर भी ज़ोर
* 25,000 किलोमीटर सड़के बनाने का इरादा
* 'PM गतिशक्ति' आर्थिक बदलाव का ज़रिया
* 'PM गतिशक्ति' हमारी प्राथमिकता
* आधुनिक बुनियादी ढांचे पर निवेश
* आम निवेश को इस बजट में बढ़ावा
* नागरिकों को सशक्त करने पर ज़ोर
* यह अगले 25 साल की बुनियाद का बजट
* अब तकनीक से जुड़े विकास पर ध्यान
* हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं
* हम चुनौती उठाने की मज़बूत स्थिति में
* पहली बार डिजिटल बजट पेश कर रही हैं
* आम बजट 2022-23 पर लगी कैबिनेट की औपचारिक मुहर

✓ आर्थिक सर्वेक्षण :
* मौजूदा वित्तवर्ष में 9.2 फीसदी वृद्धि का अनुमान
* सरकार का दावा, महामारी से पहले के स्तर पर वापस पहुंची अर्थव्यवस्था
* आर्थिक सर्वेक्षण :2021-22 में कृषि क्षेत्र में 3.9 फीसदी वृद्धि की संभावना
* आर्थिक सर्वेक्षण :महामारी का सबसे कम असर कृषि क्षेत्र पर
* पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले पेश होने जा रहे बजट में फोकस इन्हीं सूबों पर रहने की संभावना

[ यह नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार का भी चौथा बजट है ]
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. दिव्यरश्मि सम्पूर्ण देश को आलोकित कर जनसंवेदना व जनसरोकार की भावना से जनमानस में अपनत्व के भाव भरने में सफल होगी। तेजी से प्नसृत जनता का अपना खबरिया चैनल।

    जवाब देंहटाएं

दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com