Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शाकद्वीपीय भाषण प्रतियोगिता 2022 के परिणाम घोषित :: ऋषभ भारद्वाज को प्रथम एवं आर्या मिश्रा को द्वितीय स्थान|

शाकद्वीपीय भाषण प्रतियोगिता 2022 के परिणाम घोषित :: ऋषभ भारद्वाज को प्रथम एवं आर्या मिश्रा को द्वितीय स्थान|

सामाजिक संस्था 'भास्कर दिल्ली' द्वारा सूर्यसप्तमी के अवसर पर आयोजित 'शाकद्वीपीय भाषण प्रतियोगिता 2022' का परिणाम घोषित कर दिया गया है। फेसबुक लाइव के जरिये जारी किए गए परिणाम की जानकारी देते हुए संस्था प्रवक्ता श्री विवेका नन्द मिश्र ने बताया कि पटना के ऋषभ भारद्वाज एवं पटना की ही आर्या मिश्रा को क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त हुए हैं । इसीप्रकार जोधपुर की कनक शर्मा एवं जमशेदपुर की शुभा को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला है। ज्ञातव्य है कि 'सूर्य सप्तमी और हम'  विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के लिए देश के कुल 22 प्रतिभागियों के वीडियो भाषण को मूल्यांकित करने के लिए अलग-अलग राज्यों की कुल सात शाकद्वीपीय विभूतियों को  निर्णायकमण्डल में आमंत्रित किया गया था । निर्णायकमण्डल के द्वारा दिये गए अंकों के साथ ही वीडियो के फेसबुक व्यूज़ को भी परिणाम का आधार बनाया गया। निर्णायकमण्डल में  बैंगलोर से डॉ मदन मोहन तरुण, पटना से शास्त्रोपासक डॉ चन्द्रभूषण मिश्र, जमशेदपुर से डॉ सत्य नारायण पाण्डेय, वाराणसी से डॉ सत्येन्द्र मिश्र ,दिल्ली से प्रोफेसर सिद्धार्थ मिश्र, जयपुर से प्रोफेसर नन्द किशोर पाण्डेय तथा भोपाल से डॉ अजय मिश्र के नाम शामिल हैं । परिणाम के लिए आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में संस्था भास्कर के महामंत्री श्री शशि रंजन मिश्र ने परिणाम के लिए अंक गणना की बारीकियों पर प्रकाश डाला तो वहीं अध्यक्ष श्री प्रणव कुमार मिश्र ने संस्था भास्कर की कार्यप्रणाली की चर्चा करते  हुए आभार ज्ञापन किया ।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ