विदेशी पर्यटकों के लिए आस्ट्रेलिया की सीमा खुलेगी 21 फरवरी से
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी को पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा खोलेगा, हालांकि केवल उन्हीं लोगों को देश में आने की अनुमति दी जायेगी, जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने यह घोषणा की। उन्होंने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी के साथ एक बैठक के बाद कहा, “मुझे पता है कि पर्यटन उद्योग इसके लिए इंतजार कर रहा होगा। अगले दो हफ्तों में उन्हें (पर्यटन उद्योग) ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों का स्वागत करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लेना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि श्री मॉरिसन ने गत वर्ष अक्टूबर में कहा था कि विदेशी नागरिकों के लिए ऑस्ट्रेलिया की सीमाओं को 2022 में खोला जायेगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com