इमरान खान 23 फरवरी से रूस यात्रा पर
- 23 साल बाद पाक का पीएम जा रहा रूस
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार से रूस की दो-दिवसीय यात्रा करेंगे। इस दौरान वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करेंगे तथा प्रमुख क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचारों के आदान-प्रदान के अलावा ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री की पिछले 23 साल में रूस की यह पहली यात्रा होगी।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पुतिन के निमंत्रण पर खान 23 और 24 फरवरी को रूस की आधिकारिक यात्रा करेंगे। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ उनके कैबिनेट सहयोगियों का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने प्रधानमंत्री इमरान खान के 23-24 फरवरी को मॉस्को की यात्रा करने की पुष्टि की है। बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री खान के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा। विदेश कार्यालय ने कहा है, ‘शिखर सम्मेलन के दौरान, दोनों नेता ऊर्जा सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। उनके बीच इस्लामोफोबिया और अफगानिस्तान की स्थिति सहित प्रमुख क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का व्यापक आदान-प्रदान होगा।’ मॉस्को जाकर पश्चिम को कुछ संकेत देने का प्रयास इमरान कर रहे हैं। उन्होंने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था और अमेरिका, यूरोपीय संघ और मेगा इवेंट के कई पश्चिमी देशों द्वारा राजनयिक बहिष्कार के बावजूद राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित शीर्ष चीनी नेतृत्व के साथ बातचीत की थी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुतिन भी शामिल हुए थे। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री खान की मॉस्को की यात्रा को पश्चिम के लिए एक स्पष्ट संकेत माना जा रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com