भाजपा 8 फरवरी को जारी करेगी घोषणा पत्र
ऽइसका नाम होगा लोक कल्याण संकल्प पत्र
ऽ200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की हो सकती है घोषणा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कल यानी मंगलवार को राज्य मुख्यालय में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। यूपी बीजेपी ने इसे ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ का नाम दिया है, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित वरिष्ठ कई नेताओं की मौजूदगी में जारी किया जाएगा।
इस घोषणापत्र में किसानों, युवाओं, महिला सुरक्षा, स्वावलंबन और राष्ट्रवाद का मुद्दा हावी रहने की उम्मीद है। इसके अलावा बिजली बिल में राहत को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का जो चुनावी वादा किया था, उसे कुछ और मॉडिफाइड करते हुए यूपी में भी संकल्प पत्र में लाने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही बिजली के बकाए बिल में भी छूट देने की घोषणा हो सकती है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com