तालिबान सरकार को अंतरराष्ट्रीय मान्यता संभव: विदेशमंत्री
- अब तक किसी भी देश ने नहीं दी है औपचारिक मान्यता
काबुल। तालिबान को अफगानिस्तान की सत्ता में आए लगभग छह महीने का वक्त हो चुका है। लेकिन अभी तक इसे मान्यता नहीं मिल पाई है। वहीं, तालिबान के विदेश में त्री आमिर खान मुत्ताकी ने समाचार एजेंसी एएफपी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि तालिबान अंतरराष्ट्रीय मान्यता की ओर बढ़ रहा है। लेकिन अफगानिस्तान के नए शासक जो भी रियायतें देंगे। वह उनकी शर्तों पर होने वाला है। हाल ही में तालिबान के नेताओं ने पश्चिमी मुल्कों से नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में चर्चा की थी। आमिर खान मुत्ताकी ने अमेरिका से गुजारिश की कि वे मानवीय संकट से निपटने में मदद करने के लिए अफगानिस्तान की संपत्तियों को जारी कर दें। अगस्त में तालिबान की अफगानिस्तान में सत्ता में वापसी होने के बाद से अभी तक किसी भी देश ने उसे औपचारिक रूप से मान्यता नहीं दी है लेकिन मुत्ताकी ने कहा कि अफगानिस्तान के नए शासक धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय स्वीकारिता हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मान्यता मिलने के प्रोसेस में। हम उस टारगेट के करीब आ गए हैं। ये हमारा अधिकार है। ये अफगान लोगों का अधिकार है। हम अपना राजनीतिक संघर्ष और प्रयास तब तक जारी रखेंगे, जब तक हमें हमारा अधिकार नहीं मिल जाता।’ पिछले महीने नॉर्वे में हुई वार्ता दशकों में पश्चिमी धरती पर हुई तालिबान की पहली वार्ता थी। नॉर्वे ने जोर देकर कहा कि बैठक का उद्देश्य कट्टरपंथी इस्लामी समूह को औपचारिक मान्यता देना नहीं देना था लेकिन तालिबान ने इसे इस तरह से पेश किया, जैसे उन्हें मान्यता देने की बात कही गई। मुत्ताकी ने कहा कि उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ एक्टिव रूप से जुड़ी हुई है। ये एक स्पष्ट संकेत है कि हमारी स्वीकारिता बढ़ रही है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com