सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर बिहार के ट्रांसजेंडरों
को सप्रेम भेंट की गयी श्रीमदभगवद्गीता श्रीमदभगवदगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता तथा पटना उच्च न्यायालय के अध्विक्ता संजीव कुमार मिश्र द्वारा निःशुल्क घर-घर श्रीमदभगवदगीता पहुँचाने के अभियान के तहत आज विद्या की देवी माँ सरस्वती पूजन के शुभ अवसर पर बिहार के ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच श्रीमदभवदगीता सप्रेम भेंट की गयी। इसके साथ श्री मिश्र द्वारा पिछले 14 महीनों में करीब चालीस हजार श्रीमदभगवदगीता बिहार समेत सम्पूर्ण देश में भेंट करने के संदर्भ में लोगों से संवाद किया गया। बिहार की चर्चित ट्रांसजेंडर तथा प्रसि( समाजसेवी रेशमा प्रसाद के नेतृत्व में ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा पहली बार राजधनी के खगौल स्थित गाँध्ी उच्च विद्यालय कैम्पस के गरिमा गृह में सरस्वती पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सैकडो की संख्या में भाग ले रहे ट्रांसजेंडरों के बीच श्रीमदभगवदगीता सप्रेम भेंट की गयी। इस अवसर पर चर्चित ट्रांसजेंडर रेशमा प्रसाद ने कहा कि ट्रांसजेंडर परिवार के बीच आज वसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर अभियान के संस्थापक संजीव कुमार मिश्र द्वारा सभी को श्रीमदभगवदगीता सप्रेम भेंट करना सनातन ध्र्म की मजबूती के लिए अद्वितीय कदम है। रेशमा ने कहा कि श्रीमदभगवदगीता अभियान के बारे में एक कार्यक्रम के निमित हरियाणा प्रांत में भी चर्चा हुई थी। रेशमा के कहा कि ेआनेवाले दिनों में देश के ट्रांसजेंडरों के बीच भी निशुल्क श्रीमदभगवदगीता उपलब्ध् करायी जायेगी। इस अवसर पर ट्रांसजेंडर अनुप्रिया द्वारा भगवदगीता के प्रथम अध्याय के प्रथम श्लोक ‘‘ध्र्मक्षेत्रो कुरुक्षेत्रो समवेता युयुत्सवः। मामकाः पाण्डवाश्चैव किमकुर्वत संजय।। को सुनाते हुए कहा कि मैं प्रतिदिन गीता पढ़़़़ती हूँ।
सरस्वती पूजन एवं श्रीमदभगवदगीता कार्यक्रम में प्रखर समाजसेवी विपिन भारती, ट्रªांसजेंडर अंजली कुमारी, मुस्कान सिंह, पूजा कुमारी, रमण कुमारी, सीबो कुमारी समेत सैकड़़़ों लोग शामिल थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com