कर्मवीर पंडित कैलाश पाठक जी प्रतिभावानों को रोशनी दिखाने वाले निश्छल संत थे:-डॉ विवेकानंद मिश्र
गया जिले के इमामगंज प्रखंड के निवासी 92 वर्षीय पंडित कैलाश पाठक जी के असमय निधन पर भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा एक आभासीय शोक सभा का आयोजन डॉक्टर विवेकानंद पथ स्थित हरि अनंत सेवा धाम के प्रांगण में किया गया । इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद मिश्र ने पाठक जी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पाठक जी का सामाजिक दृष्टिकोण व्यापक एवं व्यावहारिक रहा है। अपने समाज की परिस्थितियों पर हमेशा दूरगामी चिंतन करने वाले और समाज को सही दिशा में मार्गदर्शन देने वाले एक समर्पित निष्ठावान युगपुरुष का अंत हो गया।
प्रसिद्ध साहित्यकार आचार्य राधामोहन मिश्र माधव ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी पाठक जी का व्यक्तित्व पारसधर्मी था। आने वाली पीढ़ियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
ऑल इंडिया जूलॉजी साइंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर बी एन पांडे ने पाठक जी के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
मगध विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि पाठक जी एक कर्मठ और सुलझे हुए व्यक्तित्व के धनी थे। उनके रिक्त स्थान की पूर्ति असंभव लगती है।
आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज गया के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रामेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि पाठक जी समाज के बहुमूल्य धरोहर थे। इनके अलावे इस आभासीय शोकसभा में अपने विचार व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में झारखंड प्रदेश की प्रसिद्ध समाजसेविका अपराजिता मिश्रा, दयानंद मिश्रा डॉक्टर संपूर्णानंद मिश्रा,दीपेंद्र पाठक, स्पेशल पुलिस कमिश्नर, श्री ओम प्रकाश मिश्र, स्पेशल कमिश्नर रोड एंड सेफ्टी श्री पी एस पांडे, एडीजी कृषि अनुसंधान केंद्र श्री ज्ञान पांडे अभियंता, श्रीचरण बाबू डालमिया, कविराज शशिशेखर पाठक, पूर्वांचल गण परिषद के अध्यक्ष निर्मल पाठक, डॉक्टर ज्ञानेश भारद्वाज, अधिवक्ता दीपक पाठक, आचार्य रूप नारायण मिश्र, डा. सच्चिदानंद पाठक, राममोहन शुक्ल, जयप्रकाश मिश्र अभियंता, सिद्ध नाथ मिश्र, बैद्य देवेंद्र पाठक, गजाधर लाल पाठक, केशव लाल भैया, वैष्णवी मांडवी गुर्दा, पुष्पा गुप्ता, प्रोफेसर रीना सिंह, रंजीत पाठक, पीपी मिश्रा, अजय मिश्रा रानीगंज, ओम बाबू केडिया, शंभू गिरी, कृष्णदेव पांडे, अमरजीत गिरी, देवेंद्र नाथ मिश्र, डॉ मृदुला मिश्रा, डॉ मंटू मिश्रा, तुषार राज, मनीष मिश्रा, आशुतोष आदि हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com