रक्षागृह मामले में संज्ञान लेकर हाई कोर्ट ने महिलाओं की सम्मान की रक्षा की है- माया श्रीवास्तव
समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय संयोजिका माया श्रीवास्तव ने कहा कि महिला रक्षागृह मामले में संज्ञान लेकर सरकार के बजाय हाई कोर्ट ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा की है।इसके लिये हाई कोर्ट बधाई के पात्र है।सरकार एक तरफ इस मामले में रक्षागृह के अधिकारियों को बचाने की कार्रवाई में लगी है।जिस बन्दना गुप्ता पर नवादा में आरोप लगा उस पर कारवाई करने के बजाय सम्मानित कर सरकार ने बचाने का ही काम किया है।सरकार अगर कोर्ट के निर्देशानुसार कार्रवाई कर दोषियों को सजा नही दिलायी तो संगठन सड़क पर उतरने के लिये मजबूर होगी।
श्रीमती श्रीवास्तव आज पुनाईचक में पटना महानगर की अध्यक्ष पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रही थी। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पाठक ने रक्षागृह मामले में महानगर अध्यक्ष को तुरन्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
बैठक में राज्य में बढ़ रहे महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं पर चिंता ब्यक्त करते हुए सरकार से अबिलम्ब इस दिशा में कठोर कार्रवाई करने की मांग सरकार से की गई।इस अवसर पर बैठक में आशियाना नगर संयोजिका किरण शरण, अनामिका सिंह ,सुनीता देवी ,किरण ठाकुर , अनिता मिश्रा ,सीता देवी , स्मिता सिन्हा, डॉ अनिता सिन्हा,रीना सिन्हा ,वीना गुप्ता , लीला देवी , प्रियाचंदनी ,मीरा यादव ,गोमती देवी आदि महिलाएं उपस्थित थी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com