हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बंदर की मौत
- तार की चपेट में आने से सैकड़ों बंदर अब तक मर चुके हैं ।
- बखरी टोला नंबर 1 गांव की मुख्य सड़क के ऊपर बीचो-बीच 11000 बोल्ट की तार कई लोगों की छतों के बिल्कुल करीब से गुजरती है ।
- ग्रामीणों के द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन बना हुआ है लापरवाह ।
वेद प्रकाश तिवारी, ब्यूरो देवरिया।
देवरिया जिले की भाटपार रानी तहसील अंतर्गत बखरी,टोला नंबर 1 गांव में घनी आबादी होने के बावजूद गांव के बीचो-बीच हाईटेंशन 11000 वोल्ट की तार गुजरती है । यह तार कई लोगों के घरों की छतों के करीब से गुजरती है। बंदरों का हुजूम जब कभी गांव में प्रवेश करता है तो लोगों की छतों पर चढ़ जाता है ।उछल कूद करने की वजह से यदि कोई बंदर तार पर चढ़ जाता है या तार को पकड़ लेता है तो करंट होने की वजह से वहीं मौत के शिकार हो जाता है । इसी तरह की घटना आज सुबह हो गई जब एक बंदर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया । ग्रामीणों ने उसे गड्ढा खोदकर दफनाया और मीडिया से मुखातिब होकर अपनी सारी परेशानी बताई। ग्रामीणों के द्वारा हाईटेंशन तार को केबल में बदलने या फिर वहां से हटाने की मांग वर्षो से की जा रही है । ग्रामीणों का कहना है हम लोगों ने कई बार प्रशासनिक स्तर पर आवेदन दिए, बिजली विभाग को सूचना दी परंतु इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सूचना के अनुसार अब तक सैकड़ों बंदर मौत के शिकार हो चुके हैं ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com