‘पहले हिजाब, फिर पूरी किताब ?’ इस विषय पर ऑनलाइन विशेष संवाद !
जिन देशों में हिजाब प्रतिबंधित है, उन स्थानों पर आंदोलन करके दिखाएं -श्री. टी. राजासिंह, भाजपा विधायक, तेलंगाना
भारत के एक राज्य में ‘हिजाब’ पर प्रतिबंध का निर्णय आने पर मुसलमान अस्थिरता फैला रहे हैं । हिजाब का निमित्त कर हिन्दुत्व की अपकीर्ति कर रहे हैं । आनेवाले समय में तो पूर्ण भारत में हिजाब पर प्रतिबंध लगनेवाला है । तब वे क्या करनेवाले हैं ? हिजाब के प्रतिबंध को हमारा पूर्ण समर्थन है । फ्रान्स, जर्मनी, डेनमार्क, चीन, श्रीलंका आदि अनेक देशों में हिजाब-बुरखा पूर्णत: प्रतिबंधित है । वहां आंदोलन करनेपर उलटा लटकाकर मारते हैं, उन स्थानों पर जाकर आंदोलन कर दिखाएं, ऐसी चुनौती तेलंगाना के भाजपा के हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक श्री. टी. राजासिंह ने दी है । वे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘पहले हिजाब, फिर पूरी किताब ?’ इस ऑनलाइन विशेष संवाद में बोल रहे थे ।
इस समय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा, संविधान के अनुच्छेद 30 के अनुसार संबंधित धर्म की सीख में बताए अनुसार विद्यार्थी विद्यालय, गुरुकुल में अपने धर्मानुसार शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं; परंतु संविधान के अनुच्छेद 21 के अनुसार विद्यालयों का कारोबार, नियम धर्मनिरपेक्षता के तत्त्वानुसार होते हैं । अतः सभी धर्मों के विद्यार्थियों को उनका पालन करना ही पडेगा । ऐसे स्थान पर मुसलमान छात्राआें की हिजाब की मांग क्यों ? आज हिजाब, भविष्य में वे विद्यालयों में नमाज सहित अनेक मांगे करेंगे । संविधान का अनुच्छेद 25 नागरिकों को उनके धर्म का पालन करने का अधिकार देता है तथा केंद्र और राज्य सरकारों को यह अधिकार भी देता है कि जो अधर्म, अनीति, कुप्रथा आदि का अनुकरण करते हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है, यह ध्यान में रखना चाहिए ।
इस समय हरियाणा की विवेकानंद कार्य समिति के अध्यक्ष श्री. नीरज अत्री ने कहा कि, जिन मुसलमान लडकियों को पहले हिजाब अनिवार्य नहीं लगता था । आज उन्हें हिजाब पुस्तकों की अपेक्षा अधिक महत्त्वपूर्ण लगने लगा है । हिजाब का विषय कभी नहीं था, वह निर्माण किया गया है । पहले धर्मांध सडक पर गुंडागर्दी करते थे । अब इसके साथ ही वे कुछ प्रसारमाध्यमों को साथ लेकर ‘हिजाब’ का विषय लादने का प्रयत्न कर रहे हैं । इस देश में हिजाब की मांग लादने के उपरांत आगे चलकर मुसलमान ‘कुरान’ में बताई गई बातों के अनुसार अन्य मांगें भी लादने का प्रयत्न करेंगे । न्यायालय कोे भी विचार कर निर्णय देने चाहिए । हिन्दू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा ने कहा कि, कर्नाटक राज्य में विद्यालय के नियम और न्यायालय के आदेश के अनुसार हिन्दू छात्र और छात्राएं गणवेश धारणकर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं; परंतु मुसलमान छात्राएं अभी भी हिजाब पहनकर विद्यालयों में आ रही हैं । हिजाब का विरोध करनेवालों को मार डालने की धमकियां दी जा रही हैं । हिजाब का कारण बनाकर भारत को ‘इस्लामिक राष्ट्र’ बनाने का अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र निष्फल करना चाहिए ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com