चीन की कर्ज डिप्लोमोसी में देश न फंसें: जयशंकर
म्यूनिख। भारत-चीन में तल्ख रिश्तों के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पड़ोसी देशों को कर्ज डिप्लोमेसी के प्रति आगाह किया है। उन्होंने चीन का नाम लिए बिना देशों से कहा कि वो उसके कर्ज के जाल में न फंसें। उसकी आर्थिक मदद की पेशकश को स्वीकार करने से पहले उस पर अच्छी तरह से गौर कर लें, कर्ज लेने से पहले उसके फायदे-नुकसान आंक लें, उसके बाद ही आगे बढ़ें। विदेश मंत्री ने ये सलाह म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में एक डिस्कशन के दौरान दी। विदेश मंत्री जयशंकर ने यह चेतावनी उस समय दी, जब बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मेमन ने कहा कि उनके देश को इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए फंड की जरूरत है और चीन झोला भरकर पैसा देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि चीन बेहद आसान शर्तों पर पैसा दे रहा है जबकि बाकी देश कर्ज देने से पहले तमाम तरह की शर्तें लगा रहे हैं। इस पर जयशंकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंध बहुत प्रतिस्पर्धात्मक होते हैं। हर देश अवसर खोजता है। वह देखता है कि वो कैसे आगे बढ़ सकता है। उसके दिमाग में हर वक्त अपना फायदा रहता है। वो यही सोचता है कि अगर वो ये काम कर रहा है तो इससे उसे क्या मिलेगा। जयशंकर ने आगाह करते हुए कहा कि हमने ऐसे देश देखे हैं, जो मोटे कर्ज के जाल में फंस गए हैं। इनमें से कई तो अपने क्षेत्र में भी हैं। उन्होंने कर्ज लेकर ऐसे प्रोजेक्ट तैयार करवा लिए, जो व्यवसायिक रूप से कामयाब नहीं हैं। ऐसे एयरपोर्ट बनवा लिए, जहां एक भी विमान नहीं उतरता। ऐसे बंदरगाह का निर्माण करा लिया, जहां एक भी जहाज नहीं आया। मुझे लगता है कि चीन के कर्ज के जाल में फंसने से पहले देशों को खुद सोचना समझना चाहिए कि आखिर वो कर क्या रहे हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com