चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कायस्थ समुदाय के आर्थिक विकास और उद्धार हेतु कृतसंकल्पित हैं : राजीव रंजन प्रसाद
संवाददाता जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खबर
जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कायस्थों के आर्थिक विकास और उद्धार के लिए अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ करेगी। उक्त जानकारी देते हुए चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि चित्रांश नेटवर्क इंटरनेशनल परियोजना के अन्तर्गत इसके सदस्य बनकर लोग लाभान्वित हो सकते हैं और अपने द्वारा सदस्यता बढ़ा कर धनार्जन भी कर सकते है।
उन्होंने वैश्विक चित्रांश व्यापारिक संघ की घोषणा करते हुए समस्त कायस्थ व्यापारियों से सदस्य बनने का आह्वान भी किया। साथ ही उन्होंने कायस्थ रोजगार मंच और माइक्रो फाइनेंस कम्पनी भी शुरु करने की घोषणा की।
ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभी पदाधिकारियों को परियोजनाओं के शुभारंभ करने के लिए बधाई दिया और कायस्थ समुदाय को आश्वस्त किया कि चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कायस्थ समुदाय के आर्थिक विकास और उद्धार हेतु कृतसंकल्पित हैं।
प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को परियोजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए बधाई दी।
उक्त अवसर पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक अविरल, महाराष्ट्र प्रदेश के महासचिव रवि प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने सुझावों से अवगत कराया।
बैठक में ग्लोबल महासचिव अनुराग सक्सेना, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शुभ्रांशु श्रीवास्तव, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ई० सुनील कुमार, चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय महासचिव संदीप राज, दिल्ली प्रदेश महासचिव राजीव कांत , मीडिया-कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद सहित अनेक पदाधिकारिगण एवं सदस्यों ने भी अपने विचारों से अवगत कराते हुए अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com