वर्तमान वित्तीय वर्ष में सभी विभाग अधिकाधिक राशि की उपयोगिता सुनिश्चित करें - बिजेन्द्र प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष बिहार राज्य योजना पर्षद
पटना, 11 फरवरी 2022:-आज दिनांक 11.02.2022 को माननीय उपाध्यक्ष योजना पर्षद, श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा सूचना भवन स्थित सभागार मे पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक मे विभागों द्वारा अद्यतन प्रगति पर प्रस्तुतिकरण दी गई। माननीय उपाध्यक्ष द्वारा समीक्षा के क्रम में विभागों को निदेश दिया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में अधिकाधिक राशि की उपयोगिता सुनिश्चित करें। राज्य में अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं इनकी प्रस्तुति तथा रिपोर्टिंग समुचित ढंग से की जाए, इसके लिए मानक प्रपत्रों को तैयार करने की आवश्यकता है।
माननीय उपाध्यक्ष द्वारा योजना पर्षद के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए बताया गया कि योजना पर्षद, योजनाओं के सूत्रण, अनुश्रवण परामर्श तथा नीति निर्धारण हेतु सर्वोच्च अधिकार प्रदत्त संस्था है, जिसका कार्य योजनाओं का सूत्रण, दीर्घकालीन योजनाओं का दिशा निर्धारण, समय-समय पर प्रगति की समीक्षा करना तथा राज्य सरकार को विभिन्न विकासात्मक कार्यक्रम, परियोजना आदि की तैयारी हेतु दिशा निर्देश देना है।
माननीय उपाध्यक्ष योजना पर्षद द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पश्चात् विभागों से आंकड़े प्राप्त कर उनका विश्लेषण तथा अध्ययन योजना पर्षद द्वारा किया जाएगा। समीक्षा बैठक में योजना पर्षद के माननीय सदस्य श्री अशोक मिश्रा, प्रधान सचिव श्री संदीप पौण्डरीक, तथा परामर्शी श्री सी0 के0 अनिल, श्री उदय सिंह कुमावत एवं श्री अभिषेक सिंह उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com