भारतीय जन क्रांति दल ने मनाया सावरकर जी की पूण्यतिथि |
पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव एवं गुजरात कार्यालय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और गुजरात प्रदेश सुरेश बारोट ने सावरकर जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की| अपने उद्वोधन में उपाध्यक्ष सुरेश भाई बारोट ने कहाकि विनायक दामोदर सावरकर बचपन से ही क्रांतिकारी विचारों से ओतप्रोत थे और हिंदुत्व के पक्के पैरोकार थे. उन्होंने रत्नागिरी में अस्पृश्यता को खत्म करने लिए काम किया और सभी जातियों के हिंदुओं के साथ खाना खाने की परंपरा भी शुरू की थी| भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले विनायक दामोदर सावरकर की आज 56वीं पुण्यतिथि है. उनका जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के नासिक जिले के भागुर गांव में हुआ था. बचपन से ही वे क्रांतिकारी विचारों से ओतप्रोत थे और हिंदुत्व के पक्के पैरोकार थे. उन्होंने रत्नागिरी में अस्पृश्यता को खत्म करने लिए काम किया और सभी जातियों के हिंदुओं के साथ खाना खाने की परंपरा भी शुरू की थी. उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हमारी पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
उनको नमन करते हुए महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि त्याग और तप की प्रतिमूर्ति महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन. मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.
इस अवसर पर गुजरात प्रदेश प्रभारी सुरेश भाई बारोट , नीरज भाई शाह महासचिव एवं विपिन चंद्र वाघेला सचिव एवं जिग्नेश भाई पंचोली गुजरात प्रदेश समिति सभ्य एवं निकोल विधानसभा सभा के अध्यक्ष प्रवीण भाई ठाकुर एवं ओठव विधानसभा के अध्यक्ष गुलाब सिह पटेल एवं निकोल / ओठव विधान सभा के पदाधिकारी कार्यकर्ता गणों गुजरात प्रदेश के महिला मोर्चा के बहनों सहित वीर सावरकर जी को पुष्पांजलि अर्पित किया गुजरात प्रदेश कार्यालय पर जय हिंदू राष्ट्र जय श्री राम का नारा लगाया |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com