भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्प्ताल पटना में दिव्यांगजनों की शल्य चिकित्सा शिविर सम्पन्न
पटना के भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्प्ताल पटना में पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर 137वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर में 15 दिव्यांगजनों की शल्य चिकित्सा एवं 20 मरीजों की जाँच प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ॰ एस.एस. झा,, डाॅ॰ मिथिलेश कुमार, डाॅ॰ जिवेंदु चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस शिविर के प्रयोजनकर्ता श्रीमती मीरा प्रसाद , पटना, श्रीमती नंदिता चौधरी गाजियाबाद एवं संवेदनशील एवं समाजसेवी बहनों की संस्था राधा रानी ग्रुप थी। इस अवसर पर सभी मरीजों केन बीच राधा रानी ग्रुप द्वारा कंबल , जूस , बिस्कुट और फल का वितरण किया गया। उनकी टीम में श्रीमती संगीता पटवारी, कृष्णा जी, श्रीमती लीलावती जी एवं केसरी देवी अग्रवाल की यशस्वी भागीदारी थी। इस अवसर पर अस्पताल के महामत्री पद्मश्री बिमल कुमार जैन विवेक माथुर, संजय ड्रालिया एवं धनबाद र्सेआइ ॰टी॰ विशेषज्ञ ऋत्विक कुमार एवं टीम की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। अस्पताल को सम्पर्ण कम्प्यरीकृत की दिशा में पहल र्हुइ है ताकि हम अपनी क्षमता बढ सकें । इस अवसर पर विगत 15 वर्षों से सुश्री उस्मा नाज एवं 10 वर्षों से लाभ ले रही सुश्री सुनीता ने बताया कि यहाँ के इलाज से जीवन में बदलाव आ गया है । आज हम अपने पैरों पर खड़ें हो सकें है । साथ ही ग्वालियर से 35 वर्षीया बहन ने इलाज हेतु यहाँ आई जिसकी विस्तृत जाँच डाॅ॰ एस.एस. झा ने करने का प्रयास किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com