प्रेम दिवस के अवसर पर पांचवें दिन का आयोजन
नफरत की दुनियाँ छोड़कर प्यार की बात करें-अकेला
अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद,12फरवरी।अपना भारत कवि सम्मेलन (द्वितीय) पटल पर वैलेंटाइन को समर्पित पांचवें दिन प्यार के वायदे विषय पर ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ पटना के वरीय रचनाकार अरविंद अकेला ने अपनी इन पंक्तियों "आओ अंधेरों की बस्ती में प्रकाश की बात करें,नफरत की दुनियाँ छोड़कर प्यार की बात करें" से की । श्री अकेला ने माँ सरस्वती को स्मरण कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।।मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अलका पाण्डेय जबकि समारोह के अध्यक्ष के रूप में वाराणसी के वरीय कवि डॉक्टर ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेदी शैलेश की मौजूदगी देखने को मिली। इस भव्य कवि सम्मेलन में वाराणसी से वरीय कवि डॉ शैलेश ने प्यार के वादे विषय पर अपने गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मुंबई से डॉ अलका पांडे मुख्य अतिथि के रुप में कवियों का उत्साह वर्धन करते हुये देखी गयीं। इस कवि सम्मेलन का संचालन औरंगाबाद की सुप्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती सुषमा सिंह ने अपने अनूठे अंदाज में करते हुए प्यार के वादे विषय पर आयोजित इस कवि सम्मेलन में चार चांद लगा दिया। संयोजक श्री राम राय के अनुसार कवि सम्मेलन के संचालन में श्रीमती सुषमा सिंह के साथ आदरणीय अरविंद अकेला ने भी अपना सराहनीय योगदान दिया ।आज के कवि सम्मेलन में दो दर्जन उपस्थित कवि कवित्रीयों में से डॉ बृजेंद्र नारायण द्विवेदी शैलेश, ईश्वरचंद जायसवाल, डॉ राजेंद्र सिंह विचित्र, वृंदावन राय सरल, नरेंद्र चावला, वीना आडवानी तन्वी, अन्नपूर्णा मालवीय सुरभि जैन, प्रोफेसर डॉक्टर वत्सला एवं डॉक्टर अंबे कुमारी को लोग घंटो सुनते रहे। अंत में संयोजक श्री राम राय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com