उत्तराखण्ड में बागी नेताओं को सबक
- भाजपा ने 6 के खिलाफ की अनुशासनात्मक कार्रवाई
- कांग्रेस ने भी 4 को पार्टी से बाहर का दिखाया रास्ता
उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी ने अपने बागी नेताओं को सबक सिखाना शुरू कर दिया है। बीजेपी की 16 तो कांग्रेस की 12 सीटें ऐसी थीं, जहां बागी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय के तौर पर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे थे। दोनों पार्टियों की ओर से ऑपरेशन डैमेज कंट्रोल भी चलाया गया। कुछ हद तक दोनों पार्टियों को सफलता भी मिली, तो कुछ सीटों पर मुश्किलें कम नहीं हुईं। मान मनौव्वल के बाद भी जो बागी अड़े रहे, उनमें से कांग्रेस ने 4 और अब बीजेपी ने 6 के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी है।
बीजेपी ने अपने छह बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया। ये सभी बगावत कर निर्दलीय मैदान में ताल ठोक रहे हैं। बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती रुद्रपुर विधानसभा सीट से सिटिंग विधायक राजकुमार ठुकराल बने हुए हैं। ठुकराल बीजेपी से दो बार के विधायक रह चुके हैं और अब तीसरी बार निर्दलीय के तौर पर मैदान में हैं। रुद्रपुर में ठुकराल का टिकट काटकर पार्टी जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने भी रामनगर से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे संजय नेगी, लालकुआं सीट से संध्या डालाकोटी, रुद्रप्रयाग से पूर्व कैबिनेट में त्री मातबर सिंह कंडारी और यमुनोत्री सीट से निर्दलीय ताल ठोक रहे संजय डोभाल को पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। अब कांग्रेस के लिए लालकुआं सीट खास तवज्जो की है क्योंकि यहां पूर्व मुख्यमें त्री हरीश रावत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। (हिफी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com