Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बतरौली की जनता करेगी चुनाव का बहिष्कार : ग्राम प्रधान

बतरौली की जनता करेगी चुनाव का बहिष्कार : ग्राम प्रधान

  • 17 वर्षों से गांव की मुख्य सड़क गड्ढों व कीचड़ में तब्दील है ।
  • जनता के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों ने ठहराया जिम्मेदार ।

देवरिया ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी की खबर 
देवरिया जिले के बनकटा विकासखंड के अंतर्गत बतरौली गांव में मुख्य सड़क कीचड़ व गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बतरौली गांव के लोग शिकायत करते- करते थक चुके हैं । गांव का हर व्यक्ति प्रशासनिक अधिकारी और जनता के प्रतिनिधियों से काफी खफा नजर आता है । बतरौली गांव में जय किशन शर्मा के घर से चौरसिया मार्केट तक की सड़क बुरी तरह खराब है । बरसात के मौसम में यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है इन सारी बातों को कहते हुए ग्राम प्रधान अतरौली वासुदेव कुशवाहा के क्षुब्ध और निराश हो गए । वे आज भी मीडिया से मुखातिब थे । उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव, क्षेत्र में 3 मार्च 2022 को होना सुनिश्चित है और उस सड़क से जनता के प्रतिनिधियों का दौरा लगातार हो रहा है। ऐसी स्थिति में भी चुनाव के प्रति ग्रामीणों में कोई ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है। ग्राम प्रधान वासुदेव कुशवाहा का कहना है कि हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे । जंग बहादुर कुशवाहा की दुकान के पास बैठे करीब 15-20 लोगों में कुछ महिलाएं भी थी, जो मीडिया से मुखातिब थी। उन सभी लोगों की आंखों में आक्रोश दिखाई दे रहा था । सड़क के मुद्दे पर चर्चा करने पर एक साथ सब लोग झुंझला उठे और एक मुह से कहने लगे आप सड़क के बारे में कोई सवाल न पूछिए । जंग बहादुर कुशवाहा ने मुझे बताया यह सड़क 2007 के पहले की बनी हुई है 1 वर्ष के बाद या खराब होने लगी और कुछ ही दिनों में टूट कर मिट्टी ,गड्ढे और कीचड़ में तब्दील हो गई । तब से लेकर अब तक सिर्फ आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला । जनता के प्रतिनिधियों से सैकड़ों बार कहा गया पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उसी गांव की महिला अमरावती देवी ने आक्रोश में आते हुए कहा कि बेटियों की शादी इस गांव में बरसात के मौसम में अब नहीं हो पाएगी 10 मिनट की बारिश में यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है । सड़क के किनारे कीचड़ में चलना दुश्वार हो जाता है ।
लाल बहादुर मौर्या रणजीत कुमार धनंजय कुमार राम बड़ाई कुशवाहा जंग बहादुर कुशवाहा अमरावती देवी जय माल देवी त्रिलोकी नाथ पांडे ने एक स्वर में कहा किस्थानीय स्तर पर 15 वर्षों से सपा के विधायक हैं और 2024 में 10 वर्ष पूरे करने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं । हम लोग इन लोगों से कहते- कहते थक गए पर कोई भी हम लोगों की बात सुनने को तैयार नहीं है । सिर्फ झूठे आश्वासनों के सिवाय अब तक कुछ नहीं मिला । सिर्फ दिखावे के लिए अब तक 8- 10 बार सड़क की नापी हो चुकी है। अभी कुछ दिन पहले सड़क मापी गई । उसके लिए तो तीन कर्मचारी आए थे और कहा कि जनवरी में 28 तारीख से सड़क बनाने का काम शुरू होगा पर हमेशा की तरह यह लोग भी कहां गुम हो गए कुछ पता नहीं । इसलिए पूरे ग्रामीण ग्राम प्रधान जी के फैसले का स्वागत करते हुए हम लोग चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय कर रहे हैं । ग्रामीणों में रामनरेश, महेश, राकेश, बृजमोहन कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, रमा जी कुशवाहा, हरदंगी कुशवाहा, रामायण, संजय कुशवाहा, सरल गोंड , बड़े लाल, रामाशीष ,जय किशन शर्मा, हरिओम ठाकुर आदि उपस्थित थे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ