चुनाव :नेता -मीडिया बाज़ार -सरकार -डॉ विजय प्रकाश शर्मा
हमारे देश में मीडिया वालों का सबसे बड़ा बाज़ार मेला, चुनाव ही होता है जो पूरे ६ महीने तक उनकी धुआंधार कमाई का जरिया होता है. इस बाज़ार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बस्तु है "कबाड़". अब इस मूल्यवान बस्तु को मीडियाकर्मी देश के विभिन्न कोनों से जुटाते हैं। ट्रेक्टर का चक्का स्कूटर में लगाते हैं, देश भर के नर-नारी को विभ्भिन्न वस्त्रों से सजाकर मंच पर महाभोज आयोजित करते हैं. जो कबाड़ सरकार के विरूद्ध जमा कियi जाता है उसके शानदार क्लिपिंग्स परोसते हैं -भूखी जनता के सामने और वो बड़े चाव से इन व्यंजनों का रसास्वादन कर अनंत सुख में डूब जाती है.
यह कबाड़ भोज केवल देश में ही नहीं पडोसी देशों में भी बड़े चाव से ग्रहण किया जाता है. आप सबको तो मालूम है -गाँव में विवाह भोज में महिलायें सस्वर गाती हैं-" हाँ सज्जन सुनिए मधुर सुर गालियां - अम्मा तुम्हारी बाजार बीच नाचे लोग देवें सब तालियां ". और इन गलियों से भोजन का स्वाद सहस्त्रगुना बढ़ जाता है।
इस चुनाव में भी "कबाड़भोज" आयोजित है -समधी- समधिन , बुआ -बबुआ , पप्पू-झप्पू , खाला - सब निगल रहीं हैं गालियों का शुद्ध निवाला, साथ में -नाच , मैं हूँ हिन्दुस्तानी. मेरा कुनबा पाकिस्तानी। अब इस मीडिया आयोजन से अरबों रुपये की कमाई। सोने की चिड़ियाँ के सारे पर नोच लिए जाएंगे और वह लहूलुहान गिरेगी आपके खलिहान. पांच वर्षों तक उसका इलाज़ कीजिये फिर सोने के पर उगायिये और मीडिया हाउस के "कबाड़भोज" में सिरकत कराते रहिये. बनाते रहिये इस सोंचिरैयां को कबाड़ियों का निवाला भले ही देश का निकल जाए दिवाला. जय भारत, जय इंडिया, जय मीडिया.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com