Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आरोग्य समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास दिवस अचला सप्तमी

आरोग्य समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास दिवस अचला सप्तमी 

सत्येन्द्र कुमार पाठक
जहानाबाद । सच्चिदानंद शिक्षा एवं समाज कल्याण संस्थान की ओर से भगवान सूर्य के प्रकाटोत्सव के अवसर पर अचला सप्तमी संगोष्टी में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि माघ शुक्ल सप्तमी तिथि भगवान सूर्य के प्राकट्योत्सव के लिए समर्पित है । भगवान सूर्य सात सफेद घोड़ों वाले रथ पर विराजमान है। माघ महीने में शुक्ल पक्ष सप्तमी को रथ सप्तमी , सूर्य सप्तमी , माघ सप्तमी , भगवान सूर्य का प्राकट्योत्सव दिवस , सूर्य जन्मदिवस , भगवान सूर्य जयंती , आरोग्य सप्तमी , अचला सप्तमी , भानु सप्तमी कहा जाता है। भगवान सूर्य देव ने रथ सप्तमी को विश्व का ज्ञानवर्धन एवं प्रकाश प्रारम्भ किया था । सूर्यग्रहणतुल्या तु शुक्ला माघस्य सप्तमी । अचला सप्तमी दुर्गा शिवरात्रिर्महाभर माघ शुक्ल सप्तमी तिथि भगवान सूर्य के प्राकट्योत्सव के लिए समर्पित है । भगवान सूर्य सात सफेद घोड़ों वाले रथ पर विराजमान है। माघ महीने में शुक्ल पक्ष सप्तमी को रथ सप्तमी , सूर्य सप्तमी , माघ सप्तमी , भगवान सूर्य का प्राकट्योत्सव दिवस , सूर्य जन्मदिवस , भगवान सूर्य जयंती , आरोग्य सप्तमी , अचला सप्तमी , भानु सप्तमी कहा जाता है। भगवान सूर्य देव ने रथ सप्तमी को विश्व का ज्ञानवर्धन एवं प्रकाश प्रारम्भ किया था । सूर्यग्रहणतुल्या तु शुक्ला माघस्य सप्तमी । अचला सप्तमी दुर्गा शिवरात्रिर्महाभर बीमारियों से मुक्त रखता है। रथ सप्तमी को आरोग्य सप्तमी के नाम से जाना जाता है। विष्णु पुराण के अनुसार सूर्य देव के रथ में लगे सात घोड़े के नाम गायत्री, वृहति, उष्णिक, जगती, त्रिष्टुप, अनुष्टुप और पंक्ति हैं। अचला सप्तमी दिन स्नान करने के बाद सूर्योदय के समय सूर्यदेव को अर्घ्यदान* देकर उनकी पूजा करनी चाहिए। शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए और कपूर, धुप और फूलों से सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए। प्रातः काल स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्यदान कर उपासना करने से आरोग्य , चतुर्दिक विकास एवं मनोवांक्षित फल की प्राप्ति करते है । भगवान कृष्ण के जामवंतीनंदन सम्ब द्वारा अचला सप्तमी को आरोग्य दिवस एवं स्वायम्भुव मनु के पुत्र प्रियब्रेट ने भगवान सूर्य का परकटोत्सव दिवस एवं शाकद्वीप में सौरधर्म द्वारा भगवान सूर्य की उपासना , आरोग्य , प्रकाटोत्सव दिवस , मग ने भगवान सूर्य की उपासना दिवस रथ सप्तमी दिवस मनाया गया है ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ