देवरिया में नरेंद्र मोदी और अखिलेश यादव ने मांगा जन समर्थन।
- • दोनों की जनसभाओं में अपार जनसमूह देखने को मिला ।
- • नरेंद्र मोदी सोंदा देवरिया में तो अखिलेश यादव ने महुआनी चौराहे पर जनता को संबोधित किया।
देवरिया ब्यूरों वेद प्रकाश तिवारी, ।
उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान 3 मार्च 2022 को होना सुनिश्चित है । ऐसी स्थिति में चुनाव प्रचार के मद्देनजर पूर्वांचल के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज 27 फरवरी 2022 को देवरिया में उपस्थित थे । दोनों लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद दिखी । प्रशासनिक स्तर पर भी व्यवस्था पूरी चुस्त-दुरुस्त थी । क्योंकि पहले से ही आभास था कि काफी संख्या में जनसमूह देवरिया में इकट्ठा होगा । नरेंद्र मोदी देवरिया के सोन्द में थे तो अखिलेश यादव देवरिया के महुअनी चौराहे पर थे । दोनों की जनसभाओं में अपार भीड़ देखने को मिली । नरेंद्र मोदी ने अपने उद्घाटन भाषण में उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ का जिक्र किया । विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश को अराजकता से बचाने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की सराहना की । जिले के पदाधिकारियों और देवरिया जिले के समस्त साथियों विधानसभा प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मंच पर उपस्थित है सभा को उन्होंने भी संबोधित किया और उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी सरकार की बनने की बात दोहराई ।
वहीं दूसरी तरफ देवरिया के महुआनी चौराहे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा हुई जहां काफी संख्या में लोग इकट्ठे थे । अखिलेश यादव ने जिले के सातों विधानसभा प्रत्याशियों की उपस्थिति में मंच से जिताने और उत्तर प्रदेश को महंगाई ,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से बचाने की गुहार लगाई । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है उन्होंने मुख्यमंत्री योगी जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा उत्तर प्रदेश में जनता उत्पीड़न का शिकार हो रही है। लड़के बेरोजगार हैं और पुलिस बल प्रयोग के द्वारा उनका दमन कर रही है । कार्यक्रम को सपा के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com